Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: सलमान खान ने कर दी अपने 'दुश्मन परिवार' की मुंह दिखाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 27 Mar 2018 11:57 AM (IST)

    रेस 3 के इस पारिवारिक पोस्टर के साथ ये भी ख़ुलासा हो ही गया है कि ये सब सलमान खान के कितने बड़े 'दुश्मन' हैं l

    तस्वीरें: सलमान खान ने कर दी अपने 'दुश्मन परिवार' की मुंह दिखाई

    मुंबई। सलमान खान की अगली फिल्म रेस 3 है जो इस साल जून में यानि ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत तक तक ख़त्म हो जायेगी लेकिन उससे पहले सलमान खान ने अपने परिवार से मिला दिया हैl साथ ही ये भी बताया है कि उनके इस 'रेस परिवार' में ऐसे ऐसे लोग हैं कि दुश्मनों की जरुरत नहीं है l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पूरे हफ़्ते फिल्म रेस 3 के सारे किरदारों से परिचय करवाने के बाद अब रेस 3 का कंबाइंड पोस्टर जारी किया गया है l इसमें साफ़ लिखा गया है कि आपको दुश्मनों की जरुरत नहीं है अगर आपका परिवार हो l उनके कहने का मतलब ऐसा परिवार हो l सलमान खान ने सबसे पहले  सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंडस की एक क्लिप डाली है। ये फिल्म रेस 3 से जुड़ा एक वीडियो था और इसमें रेस शुरू होने से पहले के संकेत यानि ‘ ऑन योर मार्क्स, गेट-सेट गो’ का जिक्र था । सलमान ने यहां बताया  कि बस अब तीन महीने बाकी हैं। फिर रेस 3 से सलमान k का लुक जारी किया गया l वो फिल्म में सिकंदर और रोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं l ख़ुद को सिकंदर बताते हुए सलमान ने अपने किरदार के बारे में लिखा है - " सेल्फलेस ओवर सेलफिश"  

     

    सलमान ने अपने बाद जैकलीन फर्नांडिस का पोस्टर जारी किया l फिल्म में वो जेसिका के किरदार में हैं, जो रॉ पॉवर किरदार है l जैक, सलमान की किक की हीरोइन रही हैं l 

     

    देओल परिवार से अपना रिश्ता निभाते हुए सलमान ने बॉबी देओल को इस बार अपनी टीम में शामिल किया l वो यश के किरदार में होंगे l 'मेन मैन' बन कर l वैसा ही किरदार निभाएंगे जैसा पहले भाग में अक्षय खन्ना और दूसरे में जॉन अब्राहिम ने निभाया  l 

     

    गणेश आचार्य की असिस्टेंट डेज़ी शाह, रेस 3 में संजना के किरदार में होंगी l जय वो में वो सलमान टीम का हिस्सा रह चुकी हैं l 

     

    हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम ने इस बार बड़ा हाथ मारा है l वो सूरज बन कर रेस 3 टीम का हिस्सा होंगे l उनके किरदार को सूर्य की तरह गरम दिमाग वाला बताया गया है l 

     

    रेस फिल्म की कल्पना बिना अनिल कपूर के पूरी नहीं हो सकती l रेस सीरीज़ के दोनों भागों का डिटेक्टिव इस बार सलमान खान के बॉस होंगे l शमशेर भाईजी की उनकी भूमिका इस बार थोड़ी अलग होगी l  

    फिल्म रेस 3 को कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूज़ा बना रहे हैं। बताते चलें कि, इससे पहले अब्बास मस्तान फिल्म रेस और रेस 2 का निर्माण करते आये हैं l यह पहली बार होगा, जब रेमो सलमान को किसी फिल्म में निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में बॉबी, पहले भाग के अक्षय खन्ना और दूसरे भाग के जॉन अब्राहिम वाला किरदार निभाएंगे। पहली रेस 2008 में और दूसरी रेस 2013 में रिलीज़ हुई थी। सलमान खान के लिए इमोशल मोड से बाहर आ कर अपनी एक्शन स्टाइल वाला काम करने का ये दूसरा मौका होगा। रेस 3 से पहले वो टाइगर ज़िंदा है में धमाकेदार एक्शन कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Box Office: चीन से बजरंगी देने वाला है ख़ुशखबरी, 200 करोड़ अब बस...