Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग लोकेशन बना Salman Khan का पनवेल फार्म हाउस, जानिए अब तक कितने गाने हो चुके हैं शूट?

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 07:03 PM (IST)

    महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) का फार्म हाउस है। अक्सर खाली समय में वह इसी लोकेशन पर समय बिताते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं शूटिंग के लिहाज से पनवेल फार्म हाउस (Salman Khan Panvel Farmhouse) उनका फेवरेट प्लेस बन गया है। खुद सलमान ने इस जगह पर एक से ज्यादा गानों की शूटिंग कर डाली है।

    Hero Image
    सलमान खान का पनवेल फार्म हाउस (Photo Credit-YouTube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) एक्टिंग के साथ-साथ गायकी का हुनर रखते हैं। जिसका अंदाजा उनके लेटेस्ट सॉन्ग यू आर माइन (You are Mine) से लगा सकते हैं। अपने भांजे अयान अग्निहोत्री से साथ मिलकर सलमान ने इस गाने को गाया है। इस गीत की खास बात इसकी शूटिंग लोकेशन है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने में दिखाई गई जगह कोई और नहीं बल्कि सलमान खान का पनवेल फार्म हाउस (Salman Khan Panvel Farmhouse) है। शूटिंग के लिए ये प्लेस सलमान का फेवरेट बन चुका है। इससे पहले भी वह पनवेल फार्म हाउस में कई सॉन्ग को फिल्मा चुके हैं। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं। 

    पनवेल फार्म हाउस में हुई इतने गानों की शूटिंग

    गुरुवार को सलमान खान और उनके भांजे अग्नि का लेटेस्ट सॉन्ग यू आर माइन एक्टर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में ध्यान देने वाली बात इसकी लोकेशन है, यहां पर इसे फिल्माया गया है। दरअसल सलमान के पनवेल फार्म हाउस में ये गाना शूट किया गया है।

    ये भी पढ़ें- रिलीज हुआ सलमान खान का रोमांटिक गाना You Are Mine, रैप करते नजर आएंगे भांजे अयान अग्निहोत्री

    इससे पहले सलमान खान के हिंदु मुस्लिम भाई-भाई और तेरे बिना जैसे गाने भी को पनवेल फार्म हाउस में शूट किया जा चुका है। तेरे बिना गीत में एक्टर क साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस भी नजर आईं थी। इस तरह से भाईजान इस लोकेशन पर अब तक तीन गानों की शूटिंग कर चुके हैं। 

    बता दें कि फुरसत के दिनों में सलमान खान अपने पनवेल फार्म हाउस में वक्त गुजराना पसंद करते हैं। ये एक लग्जरी फार्म हाउस हैं, जिसमें घुड़सवारी, स्वीमिंग पूल और जिम जैसी सुविधा मौजूद हैं। 

    सिकंदर सलमान खान की अगली फिल्म

    स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 के बाद सलमान खान सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर (Salman Khan Sikandar) को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। अगले साल ईद के मौके पर भाईजान की ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। इस मूवी सलमान के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना दिखेंगी। 

    ये भी पढ़ें- 'फ्लॉप प्रूफ स्टार', Salman Khan और प्रभास को लेकर 'आदिपुरुष' डायरेक्टर के दो टूक बोल