Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिये सलमान खान ने ऐसा क्यों कहा कि ‘मेरा क्या लेना देना ऑस्कर से’

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Sep 2018 07:32 PM (IST)

    प्रश्न यह है कि सलमान खान रीमा दास जैसी अथक परिश्रमी निर्देशिका द्वारा बनाई गई फिल्म विलेज रॉकस्टार्स की मदद करने की बजाय उनका मज़ाक तो नहीं उड़ा रहे थे ...और पढ़ें

    Hero Image
    जानिये सलमान खान ने ऐसा क्यों कहा कि ‘मेरा क्या लेना देना ऑस्कर से’

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl हाल ही निर्देशक रीमा दास की फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स ’ को ऑस्कर अवार्ड्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया तो इस जाने माने पुरस्कार की चर्चा हुईl लेकिन सलमान खान के सामने ऑस्कर की बात आते ही उनकी प्रतिक्रिया बड़ी ही दिलचस्प थीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि रीमा दास ने उनकी यह फिल्म चार वर्षों में 25 लाख रुपयें की लागत से बनाई हैl इस फिल्म के माध्यम से ऐसे निर्देशकों को आगे बढाने के बारे में जब सलमान खान से पूछा गया तो सलमान खान ने बीच में ही कहा कि ‘मेरा क्या लेना देना ऑस्कर से’l हालाँकि जब उनसे पत्रकारों ने कहा कि इस निर्देशका ने यह फिल्म मात्र 25 लाख में बनाई है तो सलमान खान ने कहा कि हमारी फिल्में बहुत महंगी होती है और यदि कभी ऐसा हुआ तो वह उन्हें एक साथ 25-25 की चार फ़िल्में बनाने देंगेl जब इस बारे में पूछा गया कि ’क्या आपके प्रोडक्शन हाउस ऐसे निर्देशकों को आगे बढ़ावा मिलेगा क्योंकि वो बहुत ही कम बजट में फिल्म बनाते हैं और आपको बड़े दिल वाला कहा जाता हैl’

    इस पर सलमान खान ने मस्ती में कहा,‘अच्छा इसको तो पहले लेकर आओ, क्योंकि हमारी पिक्चरे तो बहुत महंगी बनती हैl इसको तो मैं चार पिक्चर देता हूँ बनाने के लिए, 25-25 की चार पिक्चरें बनायेl मैं तो सेट हूँ भाईl’ प्रश्न यह है कि सलमान खान जैसे बड़े अभिनेता से रीमा दास जैसी अथक परिश्रमी निर्देशिका द्वारा बनाई गई फिल्म विलेज रॉकस्टार्स की मदद करने की बजाय उनका मज़ाक तो नहीं उड़ा रहे थे l

    यह भी पढ़ें: ज़ीरो के आगे क्या, शाहरुख़ खान फिर करेंगे ये काम