Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने खुद किया बेटे आहिल का हेयर कट, बताया अपना नया प्रोफेशन

    सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा फिल्मों में भले ही कम नजर आते हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव रहते हैं। हाल ही में आहिल को हेयर स्टाइल देते हुए आयुष शर्मा ने इसे अपना नया प्रोफेशन बताया। पिता-बेटे की बॉन्डिंग पर फैन्स भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    salman khan nephew get a new hairstyle by father aayush sharma. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।आयुष शर्मा फिल्मों में भले ही कम नजर आएं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव हैं। अपनी फिल्म 'अंतिम' में विलन की भूमिका से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। वह अक्सर अपनी पत्नी अर्पिता शर्मा, आहिल शर्मा और बेटी आयत के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। हाल ही में आयुष शर्मा ने अपने बेटे आहिल का एक क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में वह अपने बेटे को नया हेयरस्टाइल देते हुए नजर आ रहे हैं। पिता और बेटे की ये बॉन्डिंग फैन्स को काफी पसंद आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे आहिल को पिता आयुष शर्मा ने दिया नया हेयर स्टाइल

    आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे आहिल के साथ एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आहिल अपने बाथरूम में शॉर्ट्स और शर्ट में खड़े हैं, जहां आकर आयुष उनसे पूछते है कि वह बाथरूम में क्यों खड़े हैं, जिसका जवाब देते हुए आहिल ने कहा, 'आप मेरा हेयरस्टाइल कर दो'। जिसके बाद आयुष बेटे के बाल बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आहिल अपने पिता आयुष को ये भी कहते हैं कि वह उनकी तरह बनना चाहते हैं, जिसे सुनने के बाद आयुष हंस पड़े और जब आयुष ने बेटे आहिल के बालों में हेयर ड्रायर करके और स्प्रे से उनके बाल सेट करते नजर आए। अपने आप को मिरर में देखने के बाद आहिल काफी खुश हुए और उन्होंने कहा, 'मैं बहुत ही क्यूट लग रहा हूं'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

    फैन्स को पसंद आ रही है पिता-बेटे की बॉन्डिंग

    इस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा ऑल्टरनेट प्रोफेशन'। पिता और बेटे की ये जोड़ी और साथ ही सलमान खान के भांजे का यह नया हेयर स्टाइल उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आहिल का हेयर स्टाइल पापा ने बनाया है, ये बहुत ही क्यूट है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'दूसरे यूजर ने लिखा, यह एक अचीवमेंट है, जो आपका बेटा बोल रहा है कि वह आपकी तरह दिखता है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'पिता और बेटे की यह केमिस्ट्री बहुत ही प्यारी है'। इस वीडियो को अब तक 56 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

    साल 2018 में रखा था बॉलीवुड में कदम

    सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म 'लव यात्री' से की थी। इस फिल्म में वह वरीना हुसैन के साथ नजर आए थे। लव यात्री के बाद आयुष शर्मा काफी टाइम तक फिल्मों से दूर रहे, लेकिन साल 2021 में वह जीजा सलमान खान के साथ फिल्म 'अंतिम' में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने विलन की भूमिका निभाई थी। उनकी भूमिका और उनके सिक्स पैक एब्स ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया। इस फिल्म के बाद अब वह जल्द ही फिल्म 'क्वाथ' में नजर आएंगे, जिसमें वह एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।