'जय हो' का डिजिटल पोस्टर हुआ लॉन्च
सलमान खान की आने वाली फिल्म जय हो' का डिजिटल पोस्टर लॉन्च हो गया है। है। इसके पहले जारी हुए स्टिल पोस्टर में सलमान को पीपुल्स मैन कहकर प्रमोट किया गया था। पूरे पोस्टर पर डॉट्स के बीच सलमान खान का चेहरा ऐसा लग रहा है जैसे भीड़ के बीच निकलकर सामने आ रहा चेहरा। इस्
मुंबई। सलमान खान की आने वाली फिल्म जय हो' का डिजिटल पोस्टर लॉन्च हो गया है। है। इसके पहले जारी हुए स्टिल पोस्टर में सलमान को पीपुल्स मैन कहकर प्रमोट किया गया था। पूरे पोस्टर पर डॉट्स के बीच सलमान खान का चेहरा ऐसा लग रहा है जैसे भीड़ के बीच निकलकर सामने आ रहा चेहरा। इस पोस्टर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म के निर्माताओं के साथ ही खुद उनके भाई और फिल्म के निर्देशक सोहेल खान सलमान की फेस वैल्यू को भुनाना चाह रहे हैं। मीडिया से अक्सर नाराज रहने वाले सलमान ने पिछले दिनों करण जौहर को एक टॉक शो में बताया भी था कि उन्हें मीडिया से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब तक पब्लिक उनके साथ है, तब तक वे सुपरस्टार रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया पहले अपनी इज्जत करना सीखे, फिर किसी और की। विशेषज्ञ बताते हैं कि सलमान ने मीडिया को ध्यान में रखते हुए यह पोस्टर जारी किया है और मीडिया से दूरी बना ली है। सलमान और ईरोज प्रोडक्शंस की लंबी मीटिंग के बाद यह डिजिटल पोस्टर डिजाइन किया गया है। ईरोज प्रबंधन के लोग चाहते थे कि एक मीडिया वार्ता करने के बाद सलमान के इस डिजिटल पोस्टर को और फिल्म की रिलीज की तारीख तय की जाए, लेकिन सलमान ने अपने टीवी शो 'बिग बॉस' में बातों ही बातों में बता दिया कि 23 जनवरी को वे दर्शकों के सामने आ रहे हैं। फिर क्या था, आनन-फानन में फिल्म का डिजिटल पोस्टर तैयार किया गया और डैमेज कंट्रोल के लिए इसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर जारी किया गया। वैसे वाकई में क्या यह डैमेज कंट्रोल जैसी बात हुई? फिल्म की यूनिट से जुड़े एक सदस्य की मानें, तो सलमान भाई के कहने भर से लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई। लोग फिल्म के बारे में जानने के लिए बेताब हो उठे। ऐसे में डिजिटल पोस्टर को जो रेस्पॉन्स मिल रहा है, वह अप्रत्याशित नहीं है। हमें इसकी उम्मीद थी। सलमान की यही अदा और बेबाकी दर्शकों को पसंद आती है।
पढ़ें:सलमान की 'जय हो' रहमान भरोसे