Tiger 3 Advance Booking: 'जवान' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है 'टाइगर 3', एक ही दिन में हुई करोड़ों की कमाई
इस दिवाली सिनेमाघरों में टाइगर 3 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें फिल्म को मैसिव रिस्पांस मिला है। मेकर्स 5 नवंबर से इंडिया में फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन करने वाले थे। लेकिन फैंस की बढ़ती डिमांड के कारण एक दिन पहले बुकिंग शुरू कर दी गई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' इस महीने की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। 'टाइगर' और 'जोया' के एक्शन से भरपूर इस फिल्म में पहले से ज्यादा फाइटिंग सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म दिवाली पर थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है। रविवार को इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई, जिसमें फिल्म को गजब का रिस्पांस मिला है।
'टाइगर 3' को एडवांस बुकिंग में मिला कैसा रिस्पांस
डिजिटल बुकिंग वेबसाइट बुक माय शो पर 'टाइगर 3' को देखने में बड़ी संख्या में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। रविवार शाम से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 2डी वर्जन्स, आईमैक्स 2डी और 4डी वर्जन्स में अच्छा कलेक्शन किया है। इस अनुसार, 'टाइगर 3' को पहले दिन बंपर ओपनिंग मिलने की संभावना है।
#Tiger3 Advance bookings are open! Book your tickets NOW. 💥https://t.co/LmS3B9HVeu https://t.co/1PdO1Ap0KC
Tiger 3 coming to your nearest big screen on Sunday, 12th Nov. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. #KatrinaKaif | @emraanhashmi | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 |… pic.twitter.com/GKvyxip8iq
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 5, 2023
बिक गई इतनी टिकटें
इस दिवाली सिनेमाघरों में 'टाइगर 3' की आतिशबाजी देखने को मिल सकती है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए इस स्पाई एक्शन फिल्म ने एक करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। हिंदी वर्जन में फिल्म के 3292 टिकट्स बिक गए हैं, जिससे कि 89 लाख से ज्यादा की कमाई इस भाषा में हो गई है। वहीं, आईमैक्स 2डी में 831 टिकट्स और 4डीएक्स में 67 टिकट्स बिक गए हैं। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने आईमैक्स 2डी में फिल्म ने 55 लाख और 4डीएक्स में 43,430 तक की कमाई की है।
कहां बिकी कितनी टिकटें
पीवीआर | 7800 |
सिनेपॉलिस | 2300 |
2डी | 32,192 |
2डी आईमैक्स | 831 |
4डी | 67 |
बुक माय शो | 40,000 से ज्यादा |
सिंगल स्क्रीन्स से भी हो रही कमाई
'टाइगर 3' की कमाई सिर्फ मल्टीप्लेक्स से नहीं बल्कि सिंगल स्क्रीन्स से भी हो रही है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, डिलाइट सिंगल स्क्रीन में पहले तीन दिन तक 2800 तक 'टाइगर 3' फिल्म की टिकटें बिक गई हैं। यही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया बज के अनुसार, फिल्म को साउथ साइड गजब का रिस्पांस मिल रहा है।
अगर शाह रुख खान की इस साल रिलीज हुई फिल्मों के मुकाबले टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग का कम्पैरिजन करें, तो 'पठान' ने 117 हजार तक नेशनल चेन्स पर और 'जवान' की 254 हजार तक बुक माय शो पर बुकिंग हुई थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान की ये फिल्म शाह रुख की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
Advance Booking in first 24 hours >>#Jawan - 254K on BookMyShow#Pathaan - 117K on National Chains#Tiger3 - 36K on BookMyShow#ShahRukhKhan has gone way ahead. No one is close to him. He will end all the debate this year. Even #SalmanKhan is like Rajpal Yadav in front of him… pic.twitter.com/fkNafG12F9
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) November 5, 2023
'टाइगर 3' स्टार कास्ट
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी टाइगर 3 फिल्म रविवार 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी फिल्म के लीड एक्टर्स में हैं, जो कि विलेन के रोल में हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन और शाह रुखा खान का फिल्म में कैमियो है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।