Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खूबसूरत एक्ट्रेस संग वायरल हो रहा है सलमान खान का वीडियो, सिखा रहे हैं डांस

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2020 09:08 AM (IST)

    हाल ही में सलमान खान ने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस चैनल पर कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाला अपना पहला गाना प्यार करोना भी रिलीज कर दिया है।

    इस खूबसूरत एक्ट्रेस संग वायरल हो रहा है सलमान खान का वीडियो, सिखा रहे हैं डांस

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से हर कोई घर में कैद हैं। हर कोई घर में रहकर अपनी पसंद का काम कर रहा है। लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड स्टार्स के कई सारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें वह अपनी रुचि के अनुसार काम करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड दबंग सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बॉलीवुड की एक खूबसूरत हसीना के साथ डांस करते नजर आ रहे हैंं। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Tan Tana Tan!!! Bhai and Jacksie... throwback to 2017 during Judwaa 2 promotions ❤️❤️ FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #jacquelinefernandez #salmankhan #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

    A post shared by Voompla (@voompla) on

    लॉकडाउन के बीच सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान खान एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों इस वीडियो में सुपरहिट सॉन्ग 'चलती है क्या 9 से 12' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना है, लेकिन इसमें उनका डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसमें जैकलिन फर्नांडिस को सलमान खान अपने शानदार अंदाज में डांस सिखाते नजर आ रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Emotionally pass raho aur physically duurr raho na #PyaarKarona, audio out now! (Link in bio) @thesajidwajid @adityadevmusic @hussain.dalal @believe_india @saajan_singh23 @abhiraj88 #StayHome #Lockdown #NewMusic #IndiaFightsCorona

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

    आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस चैनल पर कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाला अपना पहला गाना 'प्यार करोना' भी रिलीज कर दिया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    My fav heroine from Partner ... she’s doing a show, pls go catch it ... #DoKhiladiProblemBhaari #HotstarSpecialsHundred @larabhupathi

    A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

    वहीं सलमान खान ने अपनी खास दोस्त लारा दत्ता की आने वाली वेब सीरीज 'हंड्रेड' को सोशल मीडिय पर प्रमोट किया है। उन्होंने लारा की वेब सीरीज 'हंड्रेड' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में​ लिखा, 'मेरी फेवरेट हिरोइन मेरी फिल्म पार्टनर, इनकी फिल्म जरूर देखें।' सलमान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। उनके फैंस लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner