सल्लू ने लगाये प्रीति के लिए ठुमके
मुंबई। सलमान खान अपनी सह अभिनेत्री रह चुकीं प्रीति जिंटा की देखरेख में बन रही पहली फिल्म इश्क इन पेरिस के एक गीत में उनके साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे। प ...और पढ़ें

मुंबई। सलमान खान अपनी सह अभिनेत्री रह चुकीं प्रीति जिंटा की देखरेख में बन रही पहली फिल्म इश्क इन पेरिस के एक गीत में उनके साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे। प्रीति का कहना है कि सलमान ने सिर्फ दोस्ती के खातिर फिल्म में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
वैसे वर्ष 2009 में आई सलमान अभिनीत मैं और मिसिज खन्ना में प्रीति ने भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई थी। प्रीति ने कहा, ऐसी कोई नियम नहीं है, जिसकी वजह से मैंने फिल्म में गीत लिया और सलमान ने मेरे लिए काम किया। सभी अभिनेताओं में से वह मेरे सबसे करीबी और मददगार दोस्त हैं। मैं जो भी करती वह उसमें मेरी मदद करते हैं। केवल इस गीत के लिए ही नहीं बल्कि संगीत के लिए भी।
सलमान फिल्म के साजिद-वाजिद द्वारा तैयार किए गए गीत कुडि़यां दी कुर्ती में ठुमके लगाते नजर आएंगे। यह गीत फिल्म में एक विवाह के दृश्य का हिस्सा है, जिसमें सलमान को सेलिब्रिटी के तौर पर आमंत्रित किया जाता है। प्रीति फिल्म की मुख्य अभिनेत्री भी हैं। वह और सलमान इससे पहले फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके, हर दिल जो प्यार करेगा और हीरोज में एक साथ काम कर चुके हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।