Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan Video: सलमान खान ने भरी पार्टी में Abhishek Bachchan को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 11:47 PM (IST)

    Salman-Abhishek Video सलमान खान ने गुरुवार को फिल्ममेकर आनंद पंडित के जन्मदिन में चार चांद लगाए हैं। इस दौरान का एक सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के पति और एक्टर अभिषेक बच्चन को लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा।

    Hero Image
    गले मिले सलमान खान और अभिषेक बच्चन (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan-Abhishek Bachchan Video: सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार में से एक हैं। भाईजान से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आते हैं। गुरुवार को सलमान खान ने हिंदी सिनेमा के निर्माता आनंद पंडित के जन्मदिन पार्टी में शिरकत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान सलमान खान का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है,जिसमें सलमान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या के पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को गले लगाया है।

    सलमान और अभिषेक का वीडियो आया सामने

    फिल्ममेकर आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में तमाम फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रखा। इस दौरान सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से समा बांध दिया है। इस बीच सलमान खान के फैंस की तरफ से एक लेटेस्ट वीडियो बॉलीवुड टाकीज ने ट्विटर पर शेयर किया गया है।

    इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सलमान खान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वह अभिषेक बच्चन को भी हग करते हुए नजर आए। आलम ये है कि सलमान और अभिषेक का ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि ऐश्वर्या राय के एक्स ब्वॉयफ्रेंड होने के तौर पर सलमान खान का नाम काफी चर्चा में रहा है। लेकिन कई मौके पर सलमान ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका अभिषेक के साथ कोई मसला नहीं है और वह उन्हें अच्छा दोस्त मानते हैं।

    शाह रुख खान भी पहुंचे बर्थडे पार्टी

    सलमान खान के अलावा आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हुए हैं। उनमें 'डंकी फिल्म स्टार शाह रुख खान, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, नील नितिन मुकेश और तुषार कपूर जैसे कई सेलेब्स नजर आए हैं। ऐसे में इन सब ने मिलकर फिल्ममेकर के बर्थडे बैश में जमकर रंग जमाया है।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं शूरा खान जिनके साथ जुड़ा Arbaaz Khan का नाम, क्या सलमान खान के भाई को मिला नया प्यार?