देखें, आखिर सलमान को किसे बोलना पड़ा 'आई लव यू टू'
सलमान खान को आई लव यू बोलने वालों की कोई कमी नहीं है, बल्कि उन्होंने किसी को इसका पलटकर जवाब दिया है और आई लव यू के बदले 'आई लव यू टू' कहा है। जी हां, और ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि वो छोटी बच्ची है जिसका वीडियो इन
मुंबई। सलमान खान को आई लव यू बोलने वालों की कोई कमी नहीं है, बल्कि उन्होंने किसी को इसका पलटकर जवाब दिया है और आई लव यू के बदले 'आई लव यू टू' कहा है। जी हां, और ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि वो छोटी बच्ची है जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हुआ है। चलिए बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
OMG! अनुष्का ने खुलेआम विराट को लगाया गले
दरअसल, कबीर खान ने ट्विटर पर एक वीडियो लिंक शेयर किया है और इस लिंक को शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी फिल्म को देखने के बाद इस छोटी बच्ची के रिएक्शन से भाव विभोर हो गया हूं।' इस वीडियो में सूजी नाम की एक छोटी बच्ची अपनी मां की गोद में बैठकर रोते हुए सलमान खान से मिलने की बात कहती है।
राजकुमार हिरानी ने जमकर की 'मसान' की तारीफ
इस बच्ची का यह रिएक्शन सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' देखने के बाद सामने आता है। वह रोते हुए अपनी मां से सलमान खान को पाने की बात करती है। जब उसकी मां पूछती है कि वह सलमान खान को क्यों चाहती है तो उसका रोते हुए जवाब आता है, 'वह सलमन खान को प्यार करती है।'
'बजरंगी भाईजान' को देखकर रो रही इस बच्ची को आखिर सलमान खान का भी दुलार मिल ही गया। सलमान खान ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'आई लव यू टू'। आप भी देखिए इस वीडियो को...!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।