Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग इस दिन होगी शुरू, मेकर्स ने किया एलान

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 12:08 PM (IST)

    टाइगर 3 के बाद सलमान खान (Salman khan) एक बार फिर पर्दे पर एक्शन करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में उनकी नई फिल्म सिकंदर की अनाउंसमेंट हुई थी जिसे जानकार फैंस खुशी से झूमे थे। वहीं अब 10 जून को फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग डेट का एलान किया है।

    Hero Image
    Salman Khan Film sikandar shooting Date (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  सलमान खान आखिरी बार एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे, जिसमें शाह रुख खान भी कैमियो करते नजर आए थे। वहीं अब भाई जान जल्द फिल्म सिंकदर में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को इस मूवी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की टीम ने फिल्म की शूटिंग डेट का खुलासा किया है, जिसे जानकर फैंस के चेहरे खिल उठे हैं।

    यह भी पढ़ें- इस वजह से कभी रीमेक फिल्में नहीं करेंगे Kartik Aaryan, सलमान खान की 'सुल्तान' से तुलना पर बोल दी इतनी बड़ी बात

    इस दिन से शुरू होगी सिकंदर की शूटिंग

    प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सलमान खान संग अपनी फोटो शेयर करते हुए 'सिकंदर' की शूटिंग डेट का एलान किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है,  एनजीई फैमिली 18 जून को सबसे बड़े एयर एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्म सिकंदर के लिए हमारे शूट के पहले दिन की तारीख साझा करने के लिए बेहद उत्साहित है।

    हालांकि, फिल्म की लेकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पहला शूटिंग शेड्यूल मुंबई में ही होगी। इसके बाद हैदराबाद में और फिर कुछ सीक्वेंस विदेश में भी शूट होंगे। 

    फिल्म में दिखेगा भरपूर एक्शन 

    इस मूवी को साजिद नाडियावाला निर्मित और ए.आर मुरुगदास इसका निर्देशन करने वाले हैं। वहीं, मूवी में सलमान खुद ही एक्शन करते हुए दिखाई देने वाले हैं, जिसकी रिहर्सल भी बीते दिनों शुरू कर दी थी। बीते दिनों खबर थी कि सलमान फिल्म में अपने फाइट सीन्स खुद करने वाले हैं। 

    राश्मिका मंदाना भी आएंगी नजर 

    सलमान खान के साथ 'सिकंदर' में एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। यह पहली बार होगा जब ये दोनों स्टार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें-   सलमान खान की फिल्म Sikandar को लेकर आया नया अपडेट, भाईजान ने शुरू की फाइट सीन्स की रिहर्सल