Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की 'एक था टाइगर' को मिला खास सम्मान, इंटरनेशनल लेवल पर गूंजेगा YRF की स्पाई थ्रिलर का नाम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:33 PM (IST)

    Ek Tha Tiger वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सलमान खान स्टारर एक था टाइगर को भारतीय दर्शकों ने खूब पसंद किया था वहीं विदेशी दर्शकों ने भी एसे सराहा था। हालांकि अब इसके नाम एक ऐसा खास अचीवमेंट हो गया है जिससे स्पाई यूनिवर्स का दुनियाभर में ऊंचा नाम हो गया।

    Hero Image
    सलमान खान की एक था टाइगर को मिला बड़ा सम्मान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के नाम कई बड़े अचीवमेंट हैं और अब एक और बड़ा अचीवमेंट उनके नाम हो गया है। उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एक था टाइगर' अमेरिका के वाशिंगटन डीसी के इंटरनेशनल स्पाय म्यूजियम में प्रदर्शित होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई है। कबीर खान द्वारा निर्देशित और 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल सलमान को भारत के सबसे चहेते ऑन-स्क्रीन जासूस के रूप में पहचान दिलाई बल्कि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की नींव भी रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम

    इंटरनेशनल स्पाई म्यूजियम सिनेमा में प्रतिष्ठित जासूसी के इतिहास और कल्चर को संजोने के लिए समर्पित है। इसके स्पेशल सेक्शन में लगभग 25 मशहूर जासूसी फिल्में और सीरीज प्रदर्शित हैं। हॉलीवुड थ्रिलर से लेकर कोल्ड वॉर की क्लासिक फिल्मों तक, इंटरनेशनल फिल्मों के बीच सलमान खान की 'एक था टाइगर' हिंदी सिनेमा की एकमात्र फिल्म उभरी है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने ठुकराई थी सलमान खान की 6 साल पुरानी फिल्म, इस एक्ट्रेस की एंट्री के बाद बन गया था इतिहास

    सलमान खान की स्पाई कहानी ने बॉलीवुड एक्शन को नया आयाम दिया। जब 2012 में एक था टाइगर रिलीज हुई, तो इसने बॉलीवुड के पारंपरिक एक्शन-रोमांस के ढर्रे से हटकर काम किया। इसने दर्शकों को दुनिया भर में घूमने वाले, रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ ​​टाइगर के रूप में एक स्पाई किरदार से रुबरु करवाया। इसका कैरेक्टर सलमान खान ने निभाया था। वहीं कैटरीना कैफ ने ISI एजेंट जोया का। इस फिल्म के सफल होने के बाद इसका सीक्वल टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 भी आए।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    वाईआरएफ यूनिवर्स की फिल्में

    वाईआरएफ युनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर के साथ हुई, जिसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3 और हाल ही में रिलीज हुई वॉर 2 इसका हिस्सा हैं। एक था टाइगर उस वक्त सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    वर्कफ्रंट की बात करें तो भाई जान की अगली फिल्म, बैटल ऑफ गलवान है जिसमें उनके वायरल लुक ने पहले ही हलचल मचा दी है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक वॉर ड्रामा है, इसके अलावा, कबीर खान के साथ बजरंगी भाईजान 2 में फिर से काम करने की चर्चाओं ने भी उत्सुकता बढ़ा दी है।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan ने अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump पर कसा तंज? एक्टर ने कहा- 'जो सबसे ज्यादा ट्रबल फैला रहे...'