Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कसौटी जिंदगी की' नन्ही कलाकार अब हो चुकी है बेहद ही ग्लैमरस, एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुना है ये प्रोफेशन

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 10:10 AM (IST)

    सीरियल कसौटी जिंदगी की से लेकर सलमान खान की फिल्म चिल्लर पार्टी तक में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालीं श्रिया शर्मा आज बेहद ही ग्लैमरस हो चुकीं है। सोशल मीडिया पर एक्टिव श्रिया फिल्मों को छोड़कर अब इस प्रोफेशन में हैं।

    Hero Image
    salman khan film chiller party fame shriya sharma turn into a glamorous and beautiful girl. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shriya Sharma Latest Photos: बॉलीवुड में सिर्फ यंगस्टर्स को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलता है। कई बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अपने अभिनय कला के दम पर फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। कुछ बाल कलाकारों का नाता तो आज भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है, लेकिन कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने बड़े होने के बाद मनोरंजन इंडस्ट्री की राह छोड़कर अपने लिए दूसरा प्रोफेशन चुन लिया है और इन्हीं  बाल कलाकारों में से एक कलाकार हैं श्रिया शर्मा, जिन्होंने सीरियल कसौटी जिंदगी की से अपनी शुरुआत की, उसके बाद वह रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन सहित कई कलाकारों की फिल्मों में अहम किरदार में दिखीं।वह सलमान खान की फिल्म चिल्लर पार्टी में भी टूथपेस्ट का किरदार निभा चुकी हैं।अब नन्हीं सी श्रिया युवा हो चुकी हैं और बेहद ही ग्लैमरस दिखने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल की हो चुकीं हैं श्रिया शर्मा

    चाइल्ड एक्टर के तौर पर फेमस हुईं श्रिया शर्मा अब 25 साल की हो चुकीं हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आपको बता दें कि श्रिया ने एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा और अनुराग बजाज की बेटी स्नेहा बजाज का बचपन का रोल निभाया था। इस शो ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर खूब पहचान बनाई। श्रिया शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। जिसे देखकर फैंस उन पर से अपनी नजर नहीं हटा पाते। ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न श्रिया हर लुक को बेहद ही अच्छी तरह से हैंडल करती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shriya Sharma (@shriyasharma9)

    सलमान खान की फिल्म 'चिल्लर पार्टी में बनी थी टूथपेस्ट

    श्रिया शर्मा रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' में नजर आई थीं, इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म 'चिल्लर पार्टी' को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थी। फिल्म में श्रिया ने चाइल्ड सेलिब्रिटी का किरदार निभाया था, जोकि चिल्लर ग्रुप की एक मेंबर बन जाती हैं और फटका और भिडू को सोसाइटी में रखने के लिए लड़ाई लड़ती हैं। इसके अलावा श्रिया बतौर चाइल्ड, लागा चुनरी में दाग, प्रेम का गेम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टीवी शो कसौटी जिंदगी की के अलावा कैरी ऑन शेखर और गुमराह जैसे शोज में भी काम किया है। साल 2011 में श्रिया को उनकी फिल्मों में परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shriya Sharma (@shriyasharma9)

    एक्टिंग छोड़कर अब चुना है ये प्रोफेशन

    हिंदी टेलीविजन और फिल्मों के अलावा श्रिया शर्मा ने तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी खूब काम किया है। लेकिन साल 2016 के बाद श्रिया शर्मा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अब वह फिलहाल एक एडवोकेट हैं और उनकी प्रैक्टिस स्टार्ट है। श्रिया शर्मा अपने माता-पिता के साथ हिमाचल में ही रहती हैं।