'हम नहीं खाते,' Salman Khan के घर में नहीं आता बीफ, पिता सलीम खान का खुलासा
सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर लेखक रहे हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस शोले फिल्म के राइटर सलीम साहब ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके घर पर फैमिली में कोई भी बीफ नहीं खाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salim Khan On Beef: सलीम खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म लेखक रहे हैं। जावेद अख्तर संग मिलकर सलीम साहब ने शोले और दीवार जैसी कई ब्लॉकस्टर मूवीज की कहानियां लिखी हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए उन्हें काफी जाना जाता है। स्पष्टवादी विचारधारा सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के पिता की दूसरी पहचान है।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने अपनी फैमिली को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि उनके घर में कोई भी बीफ नहीं खाता। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है।
सलमान के घर में नहीं खाया जाता बीफ
सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि वह और उनकी पूरी फैमिली में कोई भी सदस्य गोमांस (बीफ) नहीं खाता है। सलीम साहब ने कहा है- इंदौर के दिनों से लेकर अब तक हमारी फैमिली में कोई भी बीफ नहीं खाता। अधिकतर मुस्लिम लोग इसको खाते हैं, क्योंकि ये सस्ता मिलता है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- फ्लॉप हुई फिल्म, फिर भी रखी गई ग्रैंड पार्टी! सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी कहानी
कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो अपने पालतू कुत्तों को खिलाने के लिए इसे खरीदते हैं। मोहम्मद पैगंबर ने अपनी शिक्षाओं में गाय का दूध मां के दूध के समान होता है। इसलिए गोमांस नहीं खाना चाहिए और गायों को मारना हराम है। मैंने ज्यादातर जीवन हिंदुओं में बिताया है। मेरी पत्नी सलमा (सुशील चरक) खुद हिंदू हैं। शादी से पहले ही मैंने गणेश चतुर्थी से लेकर हर किस्म का हिंदू त्योहार मनाया है। हमारे घर पर गणपति स्थापना भी होती थी।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस तरह से सलीम खान ने बीफ न खाने के मसले पर पूरी तरह से अपनी राय रखी है। मालूम हो सलीम के बड़े बेटे और एक्टर सलमान खान खुद कई मौके पर इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों को मानते हैं। हाल ही में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सलमान अपने परिवार संग भगवान गणेश की आरती करते भी दिखे थे। ऐसा वह और उनकी फैमिली कई सालों से करती आ रही है।
इन मूवीज के राइटर रहे हैं सलीम खान
हिंदी सिनेमा की सबसे कल्ट मूवीज की कहानियां सलीम खान और जावेद अख्तर की कलम से ही निकली हैं। जिनमें से कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-
-
जंजीर
-
शोले
-
दीवार
-
डॉन
-
त्रिशूल
-
नाम
-
हाथी मेरे साथी
-
जुर्म
ऐसी कई मूवीज के जरिए सलीम खान ने हिंदी सिनेमा में बतौर लेखक अपनी छाप छोड़ी है।
यह भी पढ़ें- Salman Khan के घर पधारे बप्पा, माता-पिता के साथ आरती करके भाईजान ने धूमधाम से मनाई गणेश चतुर्थी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।