Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर्स के अंदर फैंस ने फोड़े पटाखे, आतिशबाजी के बीच मची भगदड़; देखें वीडियो

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 11:45 AM (IST)

    Tiger 3 सलमान खान कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 ने रिलीज के बाद सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया। टाइगर की एंट्री से थिएटर्स फैंस के शोर से गूंज उठा। किसी ने डांस किया तो कोई हूटिंग करता दिखा। इस बीच कुछ फैंस ने थिएटर्स के अंदर पटाखे फोड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    टाइगर 3 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर्स में फोड़े गए पटाखे। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3: सलमान खान की फिल्में देखने के लिए उनके चेहने वाले बेताब रहते हैं। सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी रिलीज होने के बाद थिएटर्स में जिस तरह का क्रेज दिखा, वह फैंस के क्रेज को बयां करने के लिए काफी है। टाइगर की एंट्री हो या फिर उनके एक्शन सीन्स, देश के तमाम सिनेमाघर फैंस की चिल्लाहट से गूंज उठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। सलमान के चाहने वालों ने दिवाली के मौके पर टाइगर की एंट्री से थिएटर्स में तहलका मचा दिया। कुछ लोगों ने थिएटर के अंदर पटाखे फोड़े।

    टाइगर की एंट्री पर फैंस ने थिएटर्स में फोड़े पटाखे

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस को थिएटर्स के अंदर पटाखे फोड़ते हुए देखा जा सकता है। मालेगांव के एक थिएटर के अंदर सलमान खान के फैंस ने टाइगर की एंट्री के बाद जमकर पटाखे फोड़े। थिएटर्स के अंदर काफी समय तक आतिशबाजी का माहौल रहा। कहा जा रहा है कि ये वीडियो नासिक के मालेगांव में मोहन सिनेमा के अंदर का है।

    यह भी पढ़ें- Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर 'टाइगर 3' की चांदी, पहले ही दिन सलमान की फिल्म ने छापे इतने नोट

    आतिशबाजी से मची भगदड़

    क्लिप में देखा जा सकता है कि आतिशबाजी के बीच थिएटर्स में भगदड़ मच गई और कुछ लोगों ने वहां से निकलना सही समझा। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ओह भाईसाहब। मेगास्टर सलमान खान की एंट्री के बाद थिएटर्स में नॉन-स्टॉप पटाखे फोड़े गए। सेफ नहीं है, लेकिन फैंस नहीं मानेंगे। हद से ज्यादा पागलपन है।"

    बात करें कास्ट की तो सलमान खान के अलावा फिल्म में कटरीना कैफ (जोया), इमरान हाशमी (आतिश), रिद्धि डोगरा, आशुतोष राणा, रेवती, शाह रुख खान (पठान) और ऋतिक रोशन (कबीर) समेत कई सितारे अहम भूमिका में नजर आए। शाह रुख और ऋतिक के कैमियो ने फैंस का दिल जीत लिया।

    यह भी पढ़ें- Tiger 3 की रिलीज पर बजे ढोल नगाड़े, थिएटर के बाहर सलमान खान के फैंस ने मनाया जश्न, वायरल हुआ ये वीडियो