Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Somy Ali on Salman Khan: सोमी अली ने लगाया सलमान खान पर गंभीर आरोप, महिलाओं को पीटने वाला बताया

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 09:06 PM (IST)

    Somy Ali Calls Salman Khan Women Beater सोमी अली ने बॉलीवुड में 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया हैl इनमें कृष्णा अवतार और यार गद्दार जैसी फिल्म शामिल हैl अब वह नो मोर टीयर्स नाम का एक एनजीओ चलाती हैl

    Hero Image
    Somy Ali Calls Salman Khan Women Beater: सोमी अली ने सलमान खान पर मारपीट का आरोप लगाया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Somy Ali Calls Salman Khan Women Beater: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया हैl इसके साथ उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया का पोस्टर भी शेयर किया हैl उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'यह महिलाओं के साथ मारपीट करता हैl उन्होंने मेरे साथ ही नहीं कई लड़कियों के साथ किया हैl इसकी पूजा करना बंद करोl यह बीमार हैl आपको आया आईडिया नहीं हैl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमी अली की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है

    सोमी अली की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 1100 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर कई कमेंट भी किए गए हैंl एक ने लिखा है, 'सोमी अली आपको सच कहने के लिए भगवान शक्ति देंl एक दिन उसका टाइम आएगाl' सोमी अली सलमान खान के साथ 90 के दशक में रिलेशनशिप में थीl दोनों एक-दूसरे को 1991 से लेकर 99 तक डेट करते थेl

    View this post on Instagram

    A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

    सोमी अली मैंने प्यार किया देखने के बाद सलमान खान के प्रति आकर्षित हो गई थी

    सोमी अली मैंने प्यार किया देखने के बाद सलमान खान के प्रति आकर्षित हो गई थी और वह उनसे शादी करने भारत आई थीl दोनों एक रिश्ते में भी थेl हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर चली गईl सोमी अली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान पर निशाना साधा हैl सोमी अली ने सलमान खान का नाम नहीं लिया है और ना हीं उन्होंने फोटो में उसे टैग किया हैl इसके पहले भी उन्होंने एक पोस्ट किया थाl हालांकि अब उसे डिलीट कर दिया हैl उन्होंने बताया था कि वह महिलाओं का उत्पीड़न करते हैंl

    सोमी अली ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान पर निशाना साधा है

    सोमी अली ने लिखा था, 'हार्वे वेस्टिंन ऑफ बॉलीवुड एक दिन आपको एक्सपोज किया जाएगा, जिन महिलाओं का आपने उत्पीड़न किया है, वह बाहर आएंगी और अपना सच बताएंगी ऐश्वर्या राय की तरहl'

    comedy show banner
    comedy show banner