Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की ख़ास दोस्त Iulia Vantur भूकंप में बाल-बाल बचीं, वीडियो शेयर कर बताया हाल

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2019 10:04 AM (IST)

    Iulia Vantur survives Bali earthquake यूलिया की फ़िल्म राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला आने वाली है। इस फ़िल्म में वो भगवान कृष्ण की भक्त के रोल में नज़र आएंगी।

    Salman Khan की ख़ास दोस्त Iulia Vantur भूकंप में बाल-बाल बचीं, वीडियो शेयर कर बताया हाल

    नई दिल्ली, जेएनएन। Iulia Vantur survives Bali earthquake of 5.7 magnitude: सलमान ख़ान की ख़ास दोस्त यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) इन दिनों बाली में हैं, जहां उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जब यूलिया वहां वेकेशन एंजॉय कर रही थी तो 5.7 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था, जिससे यूलिया बुरी तरह हिल गयीं। हालांकि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं। यूलिया ने एक वीडियो शेयर करके अपने सकुशल होने की बात कही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूलिया ने इंस्टाग्राम पर वीडिय पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ ने लिका- वो इस वक़्त बाली में हैं, जहां 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। यूलिया आगे  कुछ ही सकेंड में मेरे ज़हन में हज़ारों विचार आने लगे थे, लेकिन मैंने शांत रहने का फ़ैसला किया। मुझे यह एहसास हो रहा था कि कुछ ग़लत नहीं होगा और जैसे यह आया है, वैसे ही गुज़र जाएगा। ईश्वर की कृपा से इस बार किसी को चोट नहीं आयी और कुछ ही मिनटों में सब कुछ सामान्य हो गया। कभी-कभी हमें एक रिमाइंडर की ज़रूरत होती है। जीवन बस इतना ही होता है। इसलिए, इसका आनंद उठाइए और अधिक से अधिक हासिल कीजिए। आज, मैं अपने शेड्यूल के अनुसार गयी, जैसे कुछ हुआ ही नहीं, लेकिन अंदर कहीं ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं पहले से अधिक ज़िंदादिल हूं। आज, मैंने अच्छी तस्वीरें भी खींचीं और मैंने ज़्यादा ख़ूबसूरत बाली की खोज की। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Wake up to life!!! Today I’ve got a v shaky “alarm” in the morning. Bali, the place where I am right now, got affected by a 5.7 magnitude earthquake. In only few seconds thousands of thoughts were “shaking” my mind but I decided to stay calm and have faith. I felt v clearly that nothing bad is gonna happen and it will pass the way it came. Thank God no one got injured this time, all went back to normal in few minutes. Sometimes we need a reminder! Life can be only this much!!! So... enjoy it and make the most of it. Today! I went on with my schedule, like “nothing” happened but deep inside I felt that I’m more alive today. Today, I ve done a nice photoshooting and I’ve discovered a bit more of beautiful #bali #iuliavantur #kantolampowaterfall @bali_whereisnikita

    A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia) on

    यूलिया की फ़िल्म राधा तू क्यों गोरी मैं क्यों काला आने वाली है। इस फ़िल्म में वो भगवान कृष्ण की भक्त के रोल में नज़र आएंगी। इसे प्रेम सोनी ने निर्देशित किया है। यूलिया सलमान ख़ान के परिवार के काफ़ी नज़दीक हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    It sounds so simple, but if u just be yourself, u are different then anyone else #iuliavantur #bali #beyourself #ocean

    A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia) on

    रोमानियन मूल की यूलिया सलमान के बेहद क़रीब हैं और पारिवारिक समारोह और पार्टियों में उनकी ख़ास मौजूदगी रहती है। हाल ही में सलमान ने जब संगीता बिजलानी के जन्म दिन की पार्टी दी थी, तो यूलिया उसमें शामिल हुई थीं। 

    comedy show banner
    comedy show banner