Salman Khan का 'फूला' हुआ 'पेट' देखकर सकते में आए फैंस, कहा, '6 पैक एब्स तो फैमिली पैक बन गए हैं'
Salman Khan in Bloated Tummy सलमान खान दबंग फिल्म के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैंl हालांकि इसमें उनका वजन बढ़ा हुआ है और उनका फूला हुआ पेट नजर आ रहा हैl सलमान खान को इसके लिए ट्रोल भी किया गया हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Salman Khan in Bloated Tummy: सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें उनका पेट देखा जा सकता हैl सलमान खान का यह डांस वीडियो उनके 'दबंग' टूर का हैl सलमान खान का फूला हुआ पेट देखकर फैंस काफी सकते में हैl वीडियो में सलमान खान का वजन बढ़ा हुआ हैl सलमान खान बॉलीवुड के फिटेस्ट कलाकारों में से एक माने जाते हैंl वह अक्सर अपने को फिट और फाइन रखते हैंl प्रशंसक और फॉलोअर्स उन्हें फिटनेस मोटीवेटर के तौर पर देखते हैंl
सलमान खान का वीडियो में पेट फूला हुआ नजर आ रहा है
सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा हैl इसमें सलमान खान दबंग फिल्म के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैंl हालांकि इसमें उनका वजन बढ़ा हुआ है और उनका फूला हुआ पेट नजर आ रहा हैl सलमान खान को इसके लिए ट्रोल भी किया गया हैl एक फैन ने लिखा है, 'पेट को देखोl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, ';भाई के पैक्स तो फैमिली पैक बन गए हैंl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'सुल्तान वाला स्टमकl' एक अन्य ने लिखा है, 'पेट बहुत निकल गया है, जिम को बाय बाय कर दिया क्या?'
सलमान खान पिछली बार फिल्म अंतिम में आए थे नजर
View this post on Instagram
सलमान खान पिछली बार फिल्म अंतिम में नजर आए थेl इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थीl इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया थाl इस फिल्म में आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की भी अहम भूमिका थीl सलमान खान के पास कई दिलचस्प फिल्में हैl वह जल्द टाइगर 3 में नजर आएंगेl इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैंl वहीं इस फिल्म में कटरीना कैफ भी नजर आएंगीl इसके अलावा सलमान कभी ईद, कभी दिवाली में भी नजर आएंगेl
View this post on Instagram
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान भी होंगे
सलमान खान ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत में कहा कि टाइगर 3 में शाहरुख खान भी होंगेl वह एक रॉ ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगेl इस बारे में बताते हुए सलमान खान ने कहा, 'हम दोनों टाइगर 3 और पठान में भी नजर आएंगेl'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।