Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani निकली 'जासूस' लेकिन... पढ़ें पूरी खबर
Arbaaz Khan और Giorgia Andriani को अक्सर लंच और डिनर पर एक साथ स्पॉट किया जाता हैl हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर नहीं स्वीकारा हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) जल्द कैरोलाइन कामाक्षी (Karoline Kamakshi) नामक तमिल वेब सीरीज में नजर आएंगीl इस वेब सीरीज के साथ जॉर्जिया एंड्रियानी का डेब्यू होगाl हाल ही में अरबाज खान ने भी डिजिटल पर डेब्यू किया हैl
अरबाज खान इसमें सेलिब्रिटी का इंटरव्यू लेते नजर आते हैंl
View this post on Instagram
बॉम्बे टाइम्स में छपी खबर के अनुसार एक इंटरव्यू में जार्जिया ने बताया कि उन्होंने अपने एक हिंदी सीन का वीडियो प्रोडक्शन हाउस को भेजा थाl इसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने दोबारा उन्हें वीडियो भेजने को कहा और इस बार उन्होंने इंग्लिश में भेजाl प्रोडक्शन हाउस ने इसके बाद उन्हें ऑडिशन के लिए तमिल में एक पेज का एक सीन भेजाl इस पर काम करते हुए जॉर्जिया एंड्रियानी ने डायलॉग्स और बाकी की चीजें सीखीं और उन्होंने इसे अच्छे से कियाl जोकि निर्माताओं को बहुत पसंद आयाl
View this post on Instagram
यह वेब सीरीज एक्शन कॉमेडी से भरपूर होगीl इसमें जॉर्जिया एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाएंगीl जिन्हें पुडुचेरी एक मिशन पर भेजा गया हैl जॉर्जिया ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने इसके लिए अरबाज खान से कोई सहायता नहीं ली है और उन्हें यह काम अपने दम पर मिला हैl जॉर्जिया ने माना कि अरबाज खान ने उनकी सहायता की है लेकिन उन्होंने कभी भी किसी पर काम देने के लिए प्रभाव नहीं डलवायाl
View this post on Instagram
जॉर्जिया ने हालांकि यह भी कहा कि अरबाज खान के साथ होने के चलते उन्हें लोगों से मिलने में सहायता हुई लेकिन अंत में उन्हें खुद को साबित करना पड़ा हैl
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra पर चिल्लाने वाली पाकिस्तानी Ayehsa Malik आई सामने, अब कहा, ढोंगी और...
अरबाज खान और जॉर्जिया को अक्सर लंच और डिनर पर एक साथ स्पॉट किया जाता हैl हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर नहीं स्वीकारा हैl
फोटो क्रेडिट - indotcom instagram
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।