Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: सलमान खान की 'तीसरी मां' की दुआ हुई कुबूल, जेल से हुए रिहा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 08 Apr 2018 03:11 AM (IST)

    सलमान खान से रुक्मणि बाई की मुलाकात इंदौर में जनवरी 2014 में हुई थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Exclusive: सलमान खान की 'तीसरी मां' की दुआ हुई कुबूल, जेल से हुए रिहा

    राहुल सोनी, मुंबई। बॉलीवुड के सुलतान और दबंग सलमान खान इन दिनों मुश्किलों में हैं। राजस्थान के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले से जुड़े एक केस में सलमान खान को दोषी करार दिया गया है जिस कारण वे सलाखों के पीछे हैं। अभी- अभी खबर आई है कि सलमान का जमानत मिल गई है और वे अभी-अभी जेल से बाहर आ गए हैं। लेकिन सलमान की मुश्किल की घड़ी में सलमान का पूरा परिवार और उनके फैंस की दुआ कुबूल हुई। वे कुछ समय बाद जेल से बाहर आ जाएंगे। सलमान खान के लिए दुआ करने वालों में उनकी मां सलमा खान और हेलन का नाम तो शामिल है ही वहींं सलमान की 'तीसरी मां' का नाम भी शुमार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, आपका आश्चर्यचकित होना लाजिमी है। तो आपको बता दें कि, सलमान खान की तीसरी मां कोई और नहीं बल्कि इंदौर में रहने वाली रूक्मणि बाई हैं जिन्होंने सलमान खान के जन्म के समय मदद की थी। सलमान का जन्म इंदौर के शासकीय कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ था। यहां पर रुक्मणि बाई बतौर दाई मां काम किया करती थीं। जब सलमान की मां सलमा खान ने इस नर्सिंग होम में सलमान को जन्म दिया था तब दाई मां रुक्मणि ने सलमान की देखभाल की थी। उन्होंने लगातार 15 दिनों तक सलमान की मालिश की थी। जागरण डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में रुक्मणि बाई ने बताया कि, वे बहुत दुखी हैं कि सलमान को सजा हुई है। रुक्मणि कहती हैं कि, मुझे इस बात का बहुत दुख है कि सलमान सलाखों के पीछे हैं। लेकिन मेरी यही दुआ है कि, वे जल्द से जल्द जेल से बाहर आ जाएं और हमेशा खुश रहें। आपको बता दें कि, रुक्मणि बाई ने शुक्रवार को इंदौर के कई मंदिरों में जाकर सलमान के लिए प्रार्थना की थी। 

    2014 में हुई थी मुलाकात

    आपको बता दें कि, सलमान खान से रुक्मणि बाई की मुलाकात इंदौर में जनवरी 2014 में हुई थी। उस समय सलमान खान अपनी फिल्म जय हो के प्रमोशन के लिए इंदौर आए थे।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान को जमानत, आज शाम तक रिहा हो सकते हैं

    यह भी पढ़ें: ट्विटर पर गाली-गलौच करने वाले कपिल शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई