Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Buck Poaching Case: जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान ख़ान, सुनवाई टली, देखें तस्वीरें

    सलमान हाल ही में अपनी फ़िल्म ‘रेस3’ की शूटिंग के लिए कश्मीर में थे और इसके अलावा वो फ़िल्म ‘भारत’ के लिए चर्चा में हैं।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Mon, 07 May 2018 11:00 AM (IST)
    Black Buck Poaching Case: जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान ख़ान, सुनवाई टली, देखें तस्वीरें

    मुंबई। काले हिरण के शिकार मामले में सोमवार सुबह सलमान ख़ान जोधपुर कोर्ट में पेश हुए। ताज़ा अपडेट यह है कि इस मामले की सुनवाई टाल दी गई है और अब इसकी अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।

    गौरतलब है कि इस केस में सलमान ख़ान को पांच साल की सजा सुनाई गई है और जिसके बाद फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं! इस बीच सेशंस कोर्ट ने सजा के खिलाफ की गई उनकी अपील की सुनवाई के दौरान 7 मई को उन्हें कोर्ट में हाजिर होने को कहा था। इसी सुनवाई में तय होना था कि उनकी अपील स्वीकार की जाती है या नहीं? कोर्ट में पेशी के लिए सलमान रविवार शाम ही अपने कुछ ख़ास दोस्तों और परिजनों के साथ जोधपुर पहुंच गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान जोधपुर में, 5 साल की सजा को दी है चुनौती, देखें तस्वीरें

    गौरतलब है कि 5 अप्रैल को जोधपुर की अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान को 5 साल की जेल और 10 हज़ार रुपए ज़ुर्माने की सज़ा का एलान किया था, जिसके दो दिन बाद उन्हें 7 अप्रैल को ज़मानत मिल गयी थी। सलमान को दो दिन जेल में भी रहना पड़ा। इस सज़ा को सस्पेंड करने के लिए सलमान की ओर से जोधपुर की अदालत में याचिका दायर की गयी थी, जिसकी सुनवाई सोमवार 7 मई को होनी थी।

    आज जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय के जज चंद्र कुमार सोनगरा ने मामले पर सुनवाई की और अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय कर दी। बता दें कि सलमान के वकील ने महेश बोहरा ने अगली सुनवाइयों में सलमान को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देने के लिए कोर्ट के समक्ष पेटिशन दायर किया है।

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान समेत ये सितारे जब एयरपोर्ट पर आये नज़र, देखें तस्वीरें

    आप जानते हैं कि सलमान हाल ही में अपनी फ़िल्म ‘रेस3’ की शूटिंग के लिए कश्मीर में थे और इसके अलावा वो फ़िल्म ‘भारत’ के लिए चर्चा में हैं। साथ ही सोनी टीवी पर उनके गेम शो ‘दस का दम’ के तैयारी भी पूरी हो गयी है।