Salman Khan Birthday Bash: 57 साल के हुए सलमान खान, शाह रुख खान समेत इन सितारों ने बढ़ाई पार्टी की रौनक
सलमान खान के लिए आने वाला नया साल यानी 2023 बेहद खान होने वाला है। 2023 ईद पर उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान रिलीज होगी। इसके अलावा टाइगर 3 अगले साल की दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Birthday Bash: बॉलीवुड दबंग सलमान खान के फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज सलमान अपना 57 जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके परिवार सहित उनके दोस्त और फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। ऐसे में एक्टर ने भी सोमवार को रात को अपने घर पर एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी। इस मौके पर उनके परिवार सहित उनके बॉलीवुड के तमाम सितारे उनके घर पर पहुंचे। बर्थडे पार्टी में सलमान का लुक बस देखते ही बन रहा था। ब्लैक लुक में वो सलमान काफ हैंडसम नजर आ रहे थे। भारी सिक्योरिटी के बीच सलमान ने पार्टी में गाड़ी से एंट्री की। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में कैमरे के सामने पोज भी दिए। साथ ही एक्टर ने मीडिया के सामने केक काटकर पहले खुद खाया और फिर सभी को दिया। आइए जानते हैं कि सलमान के इस बर्थडे पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ...
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सलमान की पार्टी में पहुंचे ये सितारे
सलमान खान की इस पार्टी में हमेशा ही तरह ही इंडस्ट्री के तमाम लोग शामिल हुए। पार्टी में सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके पति एक्टर आयुष शर्मा पहुंचे और पापाराजी को पोज दिया। इसके साथ ही एक्टर संग काम कर चुकीं महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी कैमरे के सामने पोज देती दिखीं। इनके अलावा 'भूल भुलैया 2' एक्ट्रेस तब्बू, कार्तिक आर्यन और निर्माता रमेश तोरानी पार्टी का हिस्सा बने। बर्थडे सेलिब्रेशन में संगीता बिजलानी, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा और यूलिया वंतूर भी पहुंचे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सबसे आखिर में पहुंचे शाह रुख खान
सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर शाह रुख खान भी नजर आए, लेकिन वो पार्टी में काफी देर में पहुंचे। शाह रुख के आते ही पापाराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड में लग गये, लेकिन वो अपनी कार से निकलते ही सीधे सलमान के घर के अंदर चले गए। बाद में शाह रुख, सलमान संग बाहर आए और दोनों सुपरस्टार ने मीडिया को तस्वीरें दीं। इस दौरान का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।