Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया पाकिस्तान में धूम मचाने के बाद 'बजरंगी भाईजान' अब चीन में होगी रिलीज़, देखें नया पोस्टर

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jan 2018 07:06 AM (IST)

    चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ फ़िल्म का टाइटल होगा- ‘लिटिल लोलिता मंकी गॉड अंकल।' ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंडिया पाकिस्तान में धूम मचाने के बाद 'बजरंगी भाईजान' अब चीन में होगी रिलीज़, देखें नया पोस्टर

    मुंबई। पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड को चायना के रूप में एक नया बाज़ार मिल गया है। हाल के दिनों में आमिर ख़ान की ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चायना के बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाई है। अब ख़बर है कि सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भी जल्द ही चीन  में रिलीज़ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीर ख़ान के निर्देशन में बनी सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ मार्च की 2 तारीख को चीन में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जायेगी। इंडिया में यह फ़िल्म साल 2015 में आई थी और फ़िल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। ज़ाहिर है, चीन में रिलीज़ होने के बाद कमाई का आंकड़ा और भी मजबूत होगा। यह रहा फ़िल्म का पोस्टर जिसमें सलमान (बजरंगी भाईजान) हर्शाली मल्होत्रा (मुन्नी) के साथ नज़र आ रहे हैं!

    यह भी पढ़ें: पूर्व मिस इंडिया रह चुकी नम्रता शिरोडकर अब दिखती हैं ऐसी, जानिये अब क्या कर रही हैं

    बता दें कि फ़िल्म में सलमान के साथ करीना कपूर ख़ान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, शरत सक्सेना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। गौरतलब है कि चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ फ़िल्म का टाइटल होगा- ‘लिटिल लोलिता मंकी गॉड अंकल।‘ ’बजरंगी भाईजान’ की कहानी हनुमान (Monkey God) भक्त बजरंगी की कहानी है, जो गलती से भारत आ गई पाकिस्तानी बच्ची (Little Lolita) को छोड़ने के लिए पड़ोसी मुल्क जाता है। साल 2015 में आई इस फ़िल्म को भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी और तभी से मेकर्स ने चीन के मार्केट पर अपनी नज़रें गड़ा ली थीं। अब यह फ़िल्म वहां रिलीज़ को तैयार है!