Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘जुडवा’ के 25 साल पूरे होने पर जाहिर की खुशी, देखें वीडियो

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 04:50 PM (IST)

    एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भले ही फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। अब मंगलवार को उन्होंने फिल्म जुड़वा के 25 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है। वीडियो में जिसमें फिल्म के चुनिंदा सीन्स को दिखाया गया है।

    Hero Image
    Salman Khan and Karisma Kapoor film 'Judwaa' expressed happiness on complete of 25 years.

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भले ही फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। अब मंगलवार को उन्होंने रोमांटिक ड्रामा फिल्म जुड़वा के 25 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है। अभिनेत्री ने खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की क्लिप शेयर की है, जिसमें फिल्म के चुनिंदा सीन्स को दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, जुड़वा प्यार, मजाक और रोमांच से भरा सफर था, विश्वास नहीं हो रहा है कि 25 साल हो गए हैं। एक्ट्रेस की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, वीडियो को अब तक कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

    फिल्म की कहानी

    डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दो जुडवा भाई राजा और प्रेम मल्होत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन जो अपने जन्म के बाद से ही अलग हो जाते हैं और फिल्म के अंत में दोनों भाई मिल जाते हैं। फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल निभाया है। सलमान खान के अलावा फिल्म में करिश्मा कपूर, रंभा, कादर खान, दलीप ताहिल, शक्ति कपूर, दीपक शिर्के और अनुपम खेर ने मुख्य किरदार प्ले किया है।

    करिश्मा कपूर का बॉलीवुड करियर

    आपको बता दें, अभिनेत्री ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म प्रेम कैदी से की थी। इस फिल्म में करिश्मा ने नीलिमा का किरदार निभाया है। इस फिल्म का निर्देशन मुरली मोहन राव ने किया है। इसके बाद उन्होंने राज बाबू, राज हिंदुस्तानी, दिल तो पागल है, हम साथ साथ हैं, अनाड़ी, फिजा, जुडवा, बीवी नंबर 1, जानवर, हीरो नंबर 1, जीत जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार साल 2020 में आई बेव सीरीज मेटलहुड में देखा गया था।