बॉलीवुड का वो खलयानक जिसे देखने के बाद डर से सहम जाते थे बच्चे, गोविंदा के साथ भी किया था काम
बॉलीवुड में खलनायकों की बात हो तो कई दिग्गज कलाकारों का नाम याद आता है। यहां एक ऐसे एक्टर की बात कर रहे हैं जिसने 90 के दशक में अपनी डरावनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया था। आइए जानते हैं कि उन्हें किस फिल्म से पॉपुलैरिटी मिली थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दुनिया में एक्टर की तरह खलनयाक का जिक्र भी अक्सर चलता है। जब भी विलेन की बात होती है, तो अमरीश पुरी, प्राण और गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों का नाम आता है। लेकिन 90 के दशक में एक हिट चेहरा ऐसा भी था, जिसने अपनी अदाकारी की बदौलत पर्दे पर खौफ का साया फैला दिया।
यहां हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उसका नाम सलीम घोष है। विलेन के किरदार को वह इतना बेहतरीन ढंग से निभाते थे कि उनकी एक्टिंग पर्दे पर रियलिस्टिक और डरावनी लगती थी। इतना ही नहीं, बच्चे उन्हें देखकर डर से सहम जाते थे।
1998 की इस फिल्म से मिली थी सलीम घोष को पहचान
सलीम घोष के बारे में बता दें कि उन्होंने कई फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाए हैं, लेकिन साल 1998 में रिलीज हुई मराहाजा से उन्हें पहचान मिली। इसमें गोविंदा और मनीषा कोइराला ने लीड रोल की भूमिका निभाई। खास बात है कि इसमें सलीम के किरदार को खूब पसंद किया गया। खासतौर पर उनके डायलॉग डिलीवरी और चेहरे के एक्सप्रेशंस पर हर कोई फिदा हो गया। गौर करने की बात है कि इसके जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में डर भी बसा दिया।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- चोर और मरीज की कहानी, हंस-हंसकर पेट में होगा दर्द... OTT पर आ रही कॉमेडी और थ्रिल से भरी फिल्म, रेटिंग 7.9
सलीम घोष का फिल्मी सफर
अभिनेता सलीम घोष ने थिएटर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने फिल्मों और टीवी की दुनिया में कदम रखा। उनके निभाए गए सभी किरदारों में गंभीरता और असलीपन देखने को मिला।
Photo Credit- IMDb
90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और नेगेटिव रोल्स के लिए उन्हें खूब सराहा गया। सिनेमा लवर्स आज भी उनकी पुरानी फिल्मों का लुत्फ टीवी और ओटीटी पर उठाते हैं। खासकर उनकी फिल्मों के डायलॉग पर खूब मीम्स बनते हैं।
एक्टर के काम को क्यों याद रखते हैं सिनेमा लवर्स?
सलीम घोष के बारे में बता दें कि उनकी डायलॉग डिलीवरी, डरावने एक्सप्रेशंस उन्हें बॉलीवुड का सबसे यादगार विलेन में से एक बनाता है। आज भी जब पुराने सिनेमा या पॉपुलर कलाकारों का जिक्र होता है, तो उनका नाम जरूर लिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।