Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्पेंस थ्रिलर है राधिका मदान-निम्रत कौर की Sajini Shinde Ka Viral Video, ट्रेलर हुआ रिलीज

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 04:50 PM (IST)

    Sajini Shinde Ka Viral Video Trailer बी टाउन एक्ट्रेस राधिका मदान और निम्रत कौर की आने वाली फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो है। इस मूवी का संस्पेस से भरपूर ट्रेलर सामने आ गया है जिसके देखकर आपकी एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ने वाली है। मालूम हो कि स्त्री और बदलापुर जैसी फिल्में बनाने वाले निर्माता दिनेश विजान की ये अगली पेशकश है।

    Hero Image
    रिलीज हुआ 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' का ट्रेलर (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sajini Shinde Ka Viral Video Trailer Released: 'स्त्री,भेड़िया और बदलापुर' जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले निर्माता दिनेश विजान की अगली पेशकश का नाम 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' है। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में गुरुवार को 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी में राधिका मदान (Radhika Madan) और निम्रत कौर सहित इंडस्ट्री के कई कलाकार अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

    सामने आया 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' का ट्रेलर

    'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' फिल्म के टाइटल को लेकर आज दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है। हर कोई इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहा था। इस बीच अब फैंस के लिए मेकर्स ने 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। निर्माता दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मूवी के ट्रेलर को शेयर किया है।

    'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' के इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं ये एक महिला टीचर की आत्महत्या की कहानी है, जिसका नाम सजनी शिंदे (राधिका मदान) है। ट्विस्ट ये है कि सजनी की सुसाइड की मुख्य वजह उसका एक वायरल वीडियो होता है, जिसके चलते उसे काफी आलोचना झेलनी पड़ती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    इस सुसाइड केस को सुझलाने की जिम्मेदारी पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में मौजूद एक्ट्रेस निम्रत कौर संभालती हुई नजर आ रही हैं और वह सजनी की आत्महत्या की जांच करने के लिए एक-एक कर के सस्पेक्ट से पूछताछ करती दिख रही हैं। 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' का ट्रेलर सस्पेंस और रोमांच से भरपूर है। राधिका मदान, निम्रत कौर के अलावा इस मूवी में सुमित व्यास, भाग्यश्री, सोहम मजूमदार लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

    कब रिलीज होगी 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो'

    ट्रेलर सामने आने के बादे हर कोई अब 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौर करें 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' की रिलीज डेट की तरफ तो दिनेश विजान की ये मूवी 27 अक्टबूर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश कंगना रनोट की तेजस के साथ होने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Kuch Kuch Hota Hai Re-release : पर्दे पर फिर दिखेगी शाह रुख और काजोल की जोड़ी, करण जौहर ने किया ये बड़ा एलान