रियल लाइफ में डेट कर रहे हैं Ahaan Panday और Aneet Padda? पब्लिक नहीं करेंगे रिलेशनशिप
सैयारा (Saiyaara) उन फिल्मों में से एक है जिसने अपनी रिलीज के बाद से कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने अपने आप में हिस्ट्री क्रिएट कर दी। निर्देशक मोहित सूरी इस मूवी के जरिए दो नए चेहरों को लाए और अपनी कमाल की एक्टिंग के जरिए अहान और अनीत रातोंरात स्टार बन गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के साथ इतिहास रच दिया। फिल्म ने 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं बीते दिनों मूवी ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। फिल्म के अलावा इसके म्यूजिक और मोहित सूरी के नेरेशन की भी खूब तारीफ हुई। फिल्म में अहान पांडे और अनीत की केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया। अब कुछ रिपोर्ट्स से खबर मिली है कि दोनों एक्टर्स ऑफ स्क्रीन भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अभी के लिए उन्होंने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा है।
कैसे हुई दोनों में दोस्ती?
डेकन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक सबसे खूबसूरत लव स्टोरी की शुरुआत हो चुकी है। सैयारा की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। अहान पूरे शूट के दौरान अनीत का काफी ज्यादा ध्यान रखते थे। इसी तरह दोनों की फ्रेंडशिप डीप लव में बदल गई।
यह भी पढ़ें- ब्लॉकबस्टर Saiyaara के बाद Aneet Padda ने साइन की अगली फिल्म, कोर्ट रूम ड्रामा में निभाएंगी पावरफुल किरदार
आदित्य के साथ तीन फिल्में कर रहे एक्टर
हालांकि आदित्य चोपड़ा का मानना है कि अगर दोनों अभी अपने कमिटमेंट के बारे में नहीं कह सकते क्योंकि इससे उनकी पॉपुलैरिटी कम हो जाएगी। इस वजह से डेटिंग की खबरों को अभी ऑफिशियल नहीं किया गया है। खबर है कि दोनों ने आदित्य चोपड़ा के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है।
वायरल हुआ था एक्टर का क्लिप
फिल्म की सफलता के बाद इसकी एक सक्सेस पार्टी रखी गई थी। पार्टी का एक क्लिप वायरल हुआ था जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों, अहान और अनीत एक दूसरे के काफी क्लोज होते हुए नजर आए। क्लिप में अहान को अनीत के कंधे पर हाथ रखे हुए देखा गया। फिर उन्होंने अभिनेत्री को अपनी ओर खींचा और उनके माथे पर हल्के से किस किया।
जुलाई में रिलीज हुई थी सैयारा
सैयारा मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है। यह फिल्म 2004 की कोरियाई फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' से प्रेरित है। इस मूवी से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों और क्रिटिक्स से सैयारा को पॉजिटिव रिव्यू मिले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।