Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप कुमार के निधन के बाद डिप्रेशन से जूझ रही हैं सायरा बानो, एंजियोग्राम के लिए डॉक्टर्स को किया इनकार

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 03 Sep 2021 02:31 PM (IST)

    दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो जो वर्तमान में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की आईसीयू में हार्ट से जुड़ी समस्या के कारण भर्ती है। डॉक्टर्स ने उन्हें एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी है जिसे एकट्रेस की तरफ से नकार दिया गया है।

    Hero Image
    Image Source: Dilip Kumar Fan Page on Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो, जो वर्तमान में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की आईसीयू में हार्ट से जुड़ी समस्या के कारण भर्ती है। डॉक्टर्स ने उन्हें एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी है जिसे एकट्रेस की तरफ से नकार दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरों के मुताबिक सायरा बानो को 28 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ, हाई ब्लड प्रेशर और हाई शुगर के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिंदुजा अस्पताल के एक डॉक्टर ने पीटीआई को बताया, 'कल उसका हृदय परीक्षण हुआ और उसे एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का पता चला है।'

    डॉक्टरों ने सीएजी (कोरोनरी एंजियोग्राफी) का सुझाव दिया, लेकिन सायरा बानो ने ऑपरेशन कराने से इनकार कर दिया, डॉक्टर ने कहा। 'एक बार जब वह अपनी सहमति दे देती है, तो डॉक्टर एंजियोग्राफी कर सकते हैं।'

    उनका इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार, सायरा बानो भी अपने पति दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की मृत्यु के बाद डिप्रेशन से जूझ रही हैं। डॉक्टर ने कहा, 'वह ज्यादा नहीं सोती है। वह घर जाना चाहती है।' दिलीप का लंबी बीमारी के बाद इसी साल 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था।

     

    बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने हाल ही में एंटरटेनमेंट टाइम्स से बात की कि सायरा के खराब स्वास्थ्य ने उन्हें कैसे चिंतित कर दिया है। उन्होंने कहा,'मैं उनसे संपर्क नहीं कर सका और उन्होंने मुझे कॉल बैक किया था। सायरा ने मुझसे कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है...मैंने ज्यादा सवाल नहीं पूछे लेकिन आप समझ सकते हैं कि दिलीप कुमार के निधन के बाद वह कैसा महसूस कर रही होगी। सब कुछ खाली खाली लग रहा होगा।'

    सायरा बानो के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'सायरा जी अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों ने कुछ परीक्षणों की सलाह दी है। सायरा जी के डॉक्टर नितिन गोखले को संदेह है कि उनके बाएं वेंट्रिकुलर में कोई समस्या हो सकती है, जिसके लिए उन्हें एंजियोग्राफी से गुजरना होगा, लेकिन यह जरूरी नहीं है। लेकिन हम डॉक्टर के कहने पर चल रहे हैं। सब कुछ कहा और किया, सायरा जी की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से बाहर होना चाहिए।'