Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'करीना आपको जवाब तक नहीं देतीं...?' यूज़र ने सबा अली ख़ान से पूछा तो जानिए क्या बोलीं सैफ़ की बहन

    Saba Ali Khan On Kareena Kapoor Khan इंस्टाग्राम के ज़रिए सबा अक्सर अपनी फैमिली की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इन तस्वीरों में उनके परिवार का हर सदस्य शामिल रहता है। तैमूर से लेकर इनाया तक और शर्मिला टैगोर से लेकर करीना कपूर तक।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 16 Jul 2021 07:55 AM (IST)
    Hero Image
    Kareena Kapoor Khan and Saba Ali Khan. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सैफ़ अली ख़ान की बहन और करीना कपूर ख़ान की ननद सबा अली ख़ान ख़ुद भी सोशल मीडिया में काफ़ी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम के ज़रिए सबा अक्सर अपनी फैमिली की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इन तस्वीरों में उनके परिवार का हर सदस्य शामिल रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैमूर से लेकर इनाया तक और शर्मिला टैगोर से लेकर करीना कपूर तक। सबा के फॉलोअर्स उनकी तस्वीरों को ख़ूब पसंद करते हैं, मगर एक यूज़र ने सबा से अटपटा सवाल पूछकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की तो सबा ने बिना आपा खोए अपने शानदार जवाब से उसे ख़ामोश कर दिया। सबा के इस जवाब के लिए कई फॉलोअर्स ने उनकी तारीफ़ की। 

    दरअसल, सबा ने करीना और एक विदेशी मेहमान के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- दीवाज़... बिल्कुल? इस तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट किया- करीना कभी आपके कमेंट्स का रिप्लाई तक नहीं करती और आप उसकी पिक्चर पोस्ट करती रहती हैं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Saba (@sabapataudi)

    इस पर सबा ने लिखा- क्योंकि मैं अपनी भाभी को प्यार करती हूं। अपने लिए सच्चे बने रहिए। इस जवाब के बाद यूज़र ने लिखा- बहुत प्यारा दिल है आपका। और कई यूज़र्स ने सबा के जवाब की तारीफ़ की। बता दें, सबा ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं। हालांकि, फ़िल्मों से वो दूर हैं। 

    सबा के इंस्टाग्राम बायो के हिसाब से वो टैरो रीडर और स्प्रिचुअल हीलर भी हैं। उन्हें तस्वीरें खींचने का शौक़ है। सैफ़ की दूसरी बहन सोहा अली ख़ान फ़िल्म अभिनेत्री हैं। उनकी शादी एक्टर कुणाल खेमू से हुई है। दोनों की बेटी इनाया है। सबा के इंस्टाग्राम एकाउंट को खंगालें तो परिवार के कई बेहतरीन फोटो से भरा पड़ा है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Saba (@sabapataudi)

    इनमें पिता नवाब मंसूर अली ख़ान पटौदी के बचपन से लेकर बड़े होने तक के दुर्लभ फोटो नज़र आते हैं। वहीं, मां शर्मिला टैगोर से तमाम फोटो सबा ने शेयर किये हैं, जो बीते दिनों की याद दिलाते हैं। सैफ़ अली ख़ान, सारा अली ख़ान, करीना कपूर ख़ान, तैमूर अली ख़ान, इनाया तक फोटो सबा शेयर करती रहती हैं।