Saif Ali Khan ने किया खुलासा, इस बड़ी वजह से सोशल मीडिया पर कभी नहीं बनाया अकाउंट?
Saif Ali Khan बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान ने अपने सोशल मीडिया होने की वजह का खुलासा करते हुए चौंकाने वाली बातें कही हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया बहुत तनाव है और वहां बहुत झूठ बोलना पड़ता है।

नई दिल्ली, जेएनएन। वैसे तो बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वो अपनी आने वाली फिल्मों का प्रमोशन करते हुए अपने चाहने वालों से मुखातिब होते हैं। इन सबके इतर ऐसे भी कुछ स्टार्स हैं जो सोशल मीडिया पर नहीं हैं, जिसमें सैफ अली खान, रणबीर कपूर जैसे अभिनेता शामिल हैं, लेकिन अब सैफ अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर न होने की वजह का खुलासा किया है और उन्हें लगता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठ बोलना पड़ता है।
सोशल मीडिया पर है बहुत तनाव
अंग्रेजी वेबसाइट ईटाइम्स की खबर की मानें तो अभिनेता ने कपिल शर्मा शो में अपने सोशल मीडिया पर न होने की वजह का खुलासा करते हुए कहा, उन्होंने ने सोशल मीडिया पर लोगों से जुड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें एक सही आईडी नहीं मिली। क्योंकि उनके नाम से पहले ही कई तरह के अकाउंट्स बने हुए हैं। साथ ही अभिनेता ने बताया कि सोशल मीडिया पर बहुत तनाव है और बहुत झूठ बोलना पड़ता है। हालांकि वो झूठ बोल सकते हैं, लेकिन आप जब सोशल प्लेटफॉर्म पर होते हैं तो आप पर दूसरों की तारीफ करने का भी दबाव होता है।
विक्रम-वेधा के लिए हुए सराहना
सैफ अली खान को हाल में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा में अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई, जो अपराध और अपराधियों के लिए बहुत सख्त है। विक्रम वेधा में उनके साथ ऋतिक रोशन ने मुख्य के कुख्यात गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। हालांकि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने में नाकाम रही हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के 17 दिनों बाद भी 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन नहीं कर पाई है।
आदिपुरुष में आएंगे नजर
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म आदिपुरुष में सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम के किरदार तो सैफ रावण की भूमिका में दिखाई देंगे। रामायण महाकाव्य पर आधारित ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।