Saif Ali Khan Video: बहन संग ‘महबूब स्टूडियो’ पहुंचे सैफ अली खान, वीडियो सामने आने के बाद कयासों का दौर हुआ शुरू
Saif Ali Khan Video सैफ अली खान जल्द ही पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी फिल्म विक्रम वेधा में नजर आने वाले हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बहन सोहा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Saif Ali Khan Video: सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्में विक्रम वेधा को लेकर काफी चर्चा में हैं। पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक्शन थ्रिलर से भरपूर होने वाली है, जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के बीच दमदार एक्शन दिखाई देगा। उनकी ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 को पीएस-1 के साथ सिनेमाघरों में क्लैश होगी।
बहन संग स्पॉट हुए सैफ अली खान
अब शनिवार को सैफ अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी छोटी बहन सोहा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो महबूब स्टूडियों जाते वक्त का बताया जा रहा है। सैफ और सोहा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ अली खान व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा तो सोहा ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
शुरू हुआ कयासों का दौर
इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर कयासों का भी दौर शुरू हो गया है और उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों बहन-भाई जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं। पैपराजी द्वारा शेयर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को चंद घंटों में कई हजार लोग लाइक्स कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सैफ अली खान का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो विक्रम वेधा के अलावा ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ लंकापति रावण की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जबकि फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास भगवान श्रीराम के स्वरूप की भूमिका में नजर आने वाले हैं और एक्ट्रेस कृति सेनन माता जानकी का रोल निभाती हुई नजर आने वाली हैं। आदिपुरुष 12 जनवरी, 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।