Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Vedha के लिए सैफ अली खान ने अलसी गन से की प्रैक्टिस? ऑफिसर की बॉडी लैंग्वेज में ढलने के लिए किया ये काम

    By JagranEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 07:12 PM (IST)

    Vikram Vedha पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी फिल्म विक्रम वेधा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। अब फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने खुलासा किया है कि विक्रम वेधा में अपने किरदार के लिए सैफ ने रियल गन से प्रैक्टिस की है।

    Hero Image
    Saif Ali Khan practiced with linseed gun for Vikram Vedha Did this work to fit in body language of officer

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vikram Vedha:  ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म विक्रम वेधा इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म ऋतिक रोशन एक कुख्यात गैंगस्टर, तो सैफ अली खान एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस आधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब जानकारी आ रही है कि सैफ अली खान ने अपनी भूमिका में परफेक्ट परफॉर्मेंस देने के लिए रियल गन से प्रैक्टिस की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियल गन से की प्रैक्टिस?

    समाचार वेबसाइट ई टाइम्स की खबरे के अनुसार इस बारे में बात करते हुए निर्देशक गायत्री और पुष्कर की जोड़ी ने खुलासा करते हुए बताया, विक्रम वेधा की स्क्रिप्ट के अनुरूप सैफ को अलसी के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस आधिकारी की तरह व्यवहार करने और रियल गन से प्रैक्टिस करने की सलाह दी गई थी। इसके लिए सैफ ने बहुत मेहनत की है और फिल्म के लिए उनका जुनून ट्रेलर में देखा जा सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

    निर्देशक ने आगे कहा कि ट्रेलर में सैफ की बॉडी लैंग्वेज भी एक एक सख्त ऑफिसर की तरह लग रही है, जो शहर को अपराधियों से मुक्त करना चाहता है।

    आपको बता दें, ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति द्वारा निभाए गए एक शातिर अपराधी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सैफ अली खान आर. माधवन द्वारा निभाई एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जो हर बार अपराधी द्वारा सुनाई कहानी में फंस जाता है और उसको पकड़ने में असमर्थ रहता है।

    वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक वकील की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी, जो अपने क्लाइंट को बचाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आएंगी।

    पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 के साथ होगी क्लैश

    पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण वाई नॉट स्टूडियों के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 को मणि रत्नम की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1 के साथ सिनेमाघरों क्लैश होगी।