सैफ अली खान ने 19 दिनों में पूरा किया 'विक्रम वेधा रीमेक' का दूसरा शेड्यूल, निर्देशक पर पिस्तौल तानकर खिंचवायी फोटो
2022 में साउथ की कुछ बेहतरीन फिल्मों के हिंदी रीमेक भी मनोरंजन की खुराक को बढ़ाएंगे। ऐसी ही एक फिल्म एलान के बाद से ही चर्चा में है। यह फिल्म है विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक जिसमें सैफ अली खान और ऋतिक रोशनमुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। 2022 में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा की दिलचस्प जुगलबंदी नजर आने वाली है। साउथ सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार हिंदी भाषी दर्शकों के बीच अपनी फिल्मों के जरिए पहुंचेंगे, वहीं साउथ की कुछ बेहतरीन फिल्मों के हिंदी रीमेक भी मनोरंजन की खुराक को बढ़ाएंगे। ऐसी ही एक फिल्म एलान के बाद से ही चर्चा में है। यह फिल्म है विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक, जिसमें सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के साथ राधिका आप्टे मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्देशन वही पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने 2017 में आयी विक्रम वेधा का निर्देशन किया था।
ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। रीमेक की शूटिंग इस वक्त जारी है। ऋतिक के बाद अब सैफ अली खान ने भी अपना दूसरा शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, रिलाइंस एंटरटेनमेंट के साथ फ्राइडे फिल्मवर्क्स और वाईनॉट स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। विक्रम वेधा एक एक्शन-थ्रिलर है। निर्माताओं की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में बताया गया कि लखनऊ में सैफ का शेड्यूल 19 दिनों तक चला, जहा उन्होंने कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट की हैं।
#SaifAliKhan wraps up #VikramVedha’s second schedule in Lucknow
The film releases in cinemas worldwide on Sep 30, 2022. Media Release:https://t.co/IdVtGFqvhU@iHrithik #SaifAliKhan @radhika_apte @PushkarGayatri #BhushanKumar @sash041075 @chakdyn @TSeries @RelianceEnt @StudiosYNot pic.twitter.com/psiThQYQUw
— Friday Filmworks (@FFW_Official) December 30, 2021
विक्रम वेधा रीमेक फिल्म अगले साल 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि ऋतिक और सैफ को एक साथ पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प अनुभव रहेगा। वहीं, शिवाशीष सरकार ने कहा कि दूसरा शेड्यूल खत्म होने के साथ फिल्म निर्धारित रफ्तार से आगे बढ़ रही है। शूटिंग के दौरान सभी सरकारी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। हर शेड्यूल पूरा होने के साथ फिल्म एक कदम आगे बढ़ रही है। ऋतिक इससे पहले अपना शेड्यूल पूरा कर चुके हैं।
विक्रम वेधा की कहानी विक्रम और बेताल की माइथोलॉजी से प्रेरित है, जो एक पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर के बीच चलती है। विक्रम वेधा रीमेक में सैफ और ऋतिक दो दशक बाद साथ दिखेंगे। दोनों बस एक बार 2002 की फिल्म ना तुम जानो ना हम में साथ आये थे। इस फिल्म में एशा देओल ने फीमेल लीड रोल निभाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।