Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRR स्टार जूनियर एनटीआर की इस बड़े बजट की फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान, सेट से वायरल हुई तस्वीर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 18 Apr 2023 04:31 PM (IST)

    Saif Ali Khan NTR 30 जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर जल्द फिल्म NTR 30 में नजर आने वाले हैं। वहीं अब जाह्नवी कपूर के बाद सैफ अली खान की भी इस फिल्म में एंट्री हो गई है ।

    Hero Image
    jr ntr, saif ali khan ntr 30, saif ali khan, janhvi kapoor, saif ali khan and jr ntr, NTR 30

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Saif Ali Khan NTR 30: पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड से ज्यादा साउथ सिनेमा हिट साबित हो रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सितारें भी धीरे-धीरे साउथ सिनेमा की ओर बढ़ रहे। अब तक संजय दत्त, आलिया भट्ट और अजय देवगन साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब इस लिस्ट में कई और नाम शामिल हो रहे हैं। बीते दिनों धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर ने अपनी साउथ फिल्म  NTR 30 का एलान किया था। वहीं अब जाह्नवी कपूर के बाद सैफ अली खान की भी इस फिल्म में एंट्री हो गई है।

    NTR 30 में नजर आएंगे सैफ अली खान

    पिछले दिनों  सैफ अली खान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर सैफ और जूनियर एनटीआर की कुछ फोटोज सामने आई है, जिससे यह साफ हो गया है कि सैफ   NTR 30 में नजर आएंगे। मंगलवार को सैफ अली खान सेट पर पहुंचे और फिल्म की कास्ट को ज्वाइन किया।

    विलेन का निभाएंगे किरदार

    फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को Koratala Siva डायरेक्ट कर रहे हैं। सैफ अली खान के अलावा ये फिल्म जाह्नवी कपूर की भी तेलुगू डेब्यू मूवी होगी। बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसकी डेट भी तय हो चुकी है- 5 अप्रैल 2024।

    सैफ की आने वाली फिल्में

    बता दें, सैफ इससे पहले साउथ स्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभाएंगे। बीते साल फिल्म के टीजर में सैफ अली खान का लुक देख हर कोई हैरान रह गया था। रावण के लुक में सैफ की लंबी-लंबी दाढ़ी में दिखाई दिए थे। यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी।