'विक्रम वेधा' में कुछ ऐसे दिखेंगे सैफ अली खान, ऋतिक रोशन ने कहा- 'सालों से उनका प्रशंसक रहा हूं...'
Saif Ali Khan First Look From Vikram Vedha विक्रम वेधा तमिल फिल्म है जो 2017 में आयी थी। हिंदी फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ही कर रहे हैं जो मूल फिल्म के निर्देशक हैं। ऋतिक और सैफ की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। विक्रम वेधा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान पहली बार एक साथ नजर आएंगे। सैफ के साथ काम करने को लेकर ऋतिक भी काफी उत्साहित हैं, जिसका अंदाजा उनकी पोस्ट से हो जाता है। सैफ अली खान सोशल मीडिया प्लटफॉर्म्स पर नहीं, लिहाजा ऋतिक ने फिल्म से उनके लुक की पहली झलक साझा की और सैफ के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी लिखा।
यहां बता दें, विक्रम वेधा एक पुलिस-गैगंस्टर ड्रामा है, जिसकी कहानी लोकप्रिय माइथोलॉजिकल कहानी विक्रम और वेताल से प्रेरित है। गैंगस्टर के किरदार में ऋतिक रोशन हैं, जबकि सैफ पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं। फर्स्ट लुक में आंखों पर चश्मा और स्टबल के साथ सैफ काफी इंटेंस दिख रहे हैं। वहीं, इस किरदार के लिए जरूरी फिटनेस भी नजर आ रही है। ऋतिक ने फर्स्ट लुक के साथ लिखा- विक्रम। बेहतरीन कलाकार और साथियों में से एक, जिनका मैं सालों से प्रशंसक रहा हूं, के साथ काम करने के अनुभव को उम्रभर संजोकर रखूंगा। विक्रम वेधा का इंतजार है।
विक्रम
.
VIKRAM
P.s : working with one of the finest actor and a colleague I have admired for years is going to be an experience I’m going to cherish. Can’t wait!#VikramVedha #SaifAliKhan #VikramFirstLook pic.twitter.com/v6qDbXypNK
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 24, 2022
बता दें, इससे पहले अपने बर्थडे 10 जनवरी को ऋतिक ने अपना यानी वेधा का फर्स्ट लुक साझा किया था, जिसमें बढ़ी हुई दाढ़ी और लम्बे बालों के साथ ऋतिक खून से लथपथ नजर आ रहे थे। इस लुक को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था।
वेधा के लिए आमिर खान का नाम भी था चर्चा में
तमिल सिनेमा की सुपरहिट विक्रम वेधा 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर के किरदार निभाये थे। फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री ने किया था, जो हिंदी रीमेक का निर्देशन भी कर रहे हैं। फिल्म में सबसे पहले सैफ अली खान की एंट्री हुई थी। फिर चर्चा चली की सैफ के साथ आमिर खान फिल्म में नजर आएंगे। हालांकि, बाद में विजय वाले किरदार के लिए ऋतिक की एंट्री फिल्म में हुई। विक्रम वेधा में सैफ और ऋतिक के अलावा राधिका आप्टे, रोहित सर्राफ और शारिब हाशमी भी अहम किरदारों में दिखेंगे। 2019 की सुपर हिट फिल्म वॉर के बाद ऋतिक इस फिल्म के सा बड़े पर्दे पर लौटेंगे। वहीं, सैफ की आखिरी रिलीज भूत पुलिस है, जो 2021 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।