Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये होगी सैफ की बेटी की पहली फिल्‍म और हीरो का नाम जान चौंक जाएंगे!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 08:00 AM (IST)

    पहले चर्चा थी कि सारा अली खान, करण जौहर की फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, इसकी चर्चा पिछले काफी समय से है और कहा जा रहा था कि वो करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं। अब लेटेस्ट खबर है कि सारा इस फिल्म से नहीं बल्कि बल्कि फिल्मकार अनिल शर्मा की 'जीनियस' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: ओम पुरी ने किया सैनिकों का अपमान, जाने और सितारों के बयान

    इतना ही नहीं और आपको पता है इस फिल्म में सारा का हीरो कौन होगा? फिल्म 'गदर' का मासूम बच्चा जो अब गबरू जवान हो चुका है। बात कर रहे हैं उत्कर्ष की, जो अनिल शर्मा के बेटे हैं और वो अपने बेटे को 'जीनियस' से बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मिर्जिया' की स्क्रीनिंग में छाई रहीं श्रीदेवी की ये बेटी, बॉलीवुड में रख रही हैं कदम

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सारा की मां अमृता सिंह इस मामले में अनिल शर्मा के ऑफिस जाकर उनसे मुलाकात कर चुकी हैं और फाइनल करने की प्रक्रिया जारी है। अनिल शर्मा को एक यंग, एजुकेटेड और इंटेलीजेंट लड़की चाहिए, जो हीरोइन के रोल के लिए भी परफॉर्म कर सके और सारा इस हिसाब से बिल्कुल फिट बैठती हैं। हाल ही में सारा अपनी 'सौतेली' मां करीना कपूर की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं, हालांकि उनका बोल्ड अंदाज देख मां अमृता काफी नाराज हो गई थीं।

    तस्वीरें: अजय देवगन की बेटी उनके साथ करती है ऐसा व्यवहार, चौंक जाएंगे आप

    अब यह भी सुनने में आया है कि उनकी सख्ती की वजह से ही सारा के हाथ से करण जौहर की फिल्म निकल गई।सूत्रों के मुताबिक, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को साइन करने के लिए सारा के कॉन्ट्रैक्ट में एक ऐसी शर्त थी जो अमृता सिंह को ठीक नहीं लग रही थी। इसलिए उन्होंने सारा की पहली फिल्म को लेकर हो रही तैयारी पर लगाम लगा दी।

    यह भी पढ़ें- गुपचुप तरीके से इस एक्टर को डेट कर रही हैं कट्रीना कैफ!