Sara Ali Khan Brutally Trolled: सारा अली खान जिम के बाहर बहुत ही छोटी शॉर्ट्स पहनकर हुई स्पॉट, ट्रोल्स ने कहा, 'नौटंकी'
Sara Ali Khan Brutally Trolled सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी हैl अब उनकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही हैl इसमें उन्होंने बहुत ही शार्ट शॉर्ट्स पहन रखी हैl इसे लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Sara Ali Khan Brutally Trolled: सारा अली खान हाल ही में मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट की गई हैl इस अवसर पर उन्होंने स्लीवलैस क्रॉप टॉप और वेरी शॉर्ट डेनिम शॉर्ट्स पहन रखी थीl इसमें उनका स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा थाl वह हाथ में कॉफी का मग लेकर वॉक करती नजर आ रही हैl वहीं उन्होंने स्नीकर शूज भी पहन रखे हैंl
सारा अली खान का टोंड फिगर वीडियो में नजर आ रहा है
सारा अली खान इसमें काफी खूबसूरत लग रही हैंl उनका टोंड फिगर वीडियो में नजर आ रहा हैl हालांकि उनकी वेरी शार्ट शॉर्ट्स की जेब भी नजर आ रही हैl
सारा अली खान को ट्रोल भी किया जा रहा है
सारा अली खान को इसे लेकर ट्रोल भी किया जा रहा हैl कई लोगों ने वीडियो पर परफेक्ट, अमेजिंग जैसे कमेंट किए हैंl वहीं कुछ ट्रोल्स ने लिखा है, 'नौटंकीl' एक ने लिखा है, 'सब पैसा क्या करेंगे यह सब, जब ढंग के पहनने के लिए कपड़े नहीं हैl' एक ने लिखा है, 'शॉर्ट्स इतने छोटे हैं कि पॉकेट बाहर आ रहा हैl' एक ने ट्रोल करते हुए लिखा है, 'ऐसी शॉर्ट्स क्यों पहन ली जब पॉकेट ही बाहर दिख रही होl' सारा अली खान की वीडियो को 10000 से ज्यादा लाइक मिले हैंl वहीं इस पर 95 कमेंट किए गए हैंl सारा अली खान की वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रही हैl
सारा अली खान हाल ही में फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थी
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl सारा अली खान हाल ही में फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और धनुष की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले थेl सारा अली खान जल्द कई फिल्मों में नजर आने वाली हैl वह स्लिम और फिट रहने के लिए जिम में जमकर पसीना बहाती हैl वह इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।