Move to Jagran APP

ये हैं भारत की सबसे महंगी 7 फिल्में, जिन्हें बनाने में खर्च हुए 200 से 500 करोड़ रुपये

Prabhas स्टाटर फिल्म Saho को बनाने में 350 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है। इससे पहले इन फिल्मों को बनाने में 500 करोड़ तक खर्च हुए हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 28 Aug 2019 12:18 PM (IST)Updated: Wed, 28 Aug 2019 12:18 PM (IST)
ये हैं भारत की सबसे महंगी 7 फिल्में, जिन्हें बनाने में खर्च हुए 200 से 500 करोड़ रुपये
ये हैं भारत की सबसे महंगी 7 फिल्में, जिन्हें बनाने में खर्च हुए 200 से 500 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरस्टार प्रभास की फिल्म साहो रिलीज होने जा रही है, जो अपने बजट की वजह से सुर्खियों में हैं। फिल्म बनाने में 350 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जो भारतीय सिनेमा में बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.0 में साहो से ज्यादा पैसे खर्च हुए थे, जिसके बाद साहो का नाम है। ऐसे में आईएमडीबी के अनुसार जानते हैं कि साहो के अलावा और कौन-कौनसी फिल्मों में मोटा पैसा खर्च हुआ है...

loksabha election banner

2.0- सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 का बजट करीब 500 करोड़ रुपये था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 189.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।

बाहुबली- 2: साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली-2 को बनाने में करीब 250 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। यह तीसरे नंबर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और 510.99 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

एंथीरन: रजनीकांत की फिल्म एंथीरन साल 2010 में रिलीज हुई थी और इसका दूसरा पार्ट ही 2.0 ही था। इस फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ था।

 

View this post on Instagram

New symphony from Saaho with romance and lots more is out now. Hope you all like it! #Saaho #SaahoOnAugust30 @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial @bhushankumar @tseries.official @officialsaahomovie

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

धूम-3: आमिर खान स्टारर फिल्म धूम-3 साल 2013 में रिलीज हुई थी, जो धूम का थर्ड पार्ट था। इस फिल्म को बनाने में 198 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

रा वन: वहीं शाहरुख खान स्टाटरर फिल्म रा वन को बनाने में 183 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

बाहुबली: बाहुबली-2 की तरह बाहुबली के पहले पार्ट को बनाने में भी काफी चर्चा हुआ था और 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म को बनाने में 180 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म ने 118.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.