Sunny Deol के बेटे संग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सहर बाम्बा का अचानक बदल गया रूप-रंग, अब दिखने लगीं इतनी हॉट
Sahher Bambba Photos डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद सहर को काम मिलना मुश्किल हो गया था। हालांकि वो डटी रहीं और फिर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द एम्पायर और दिल बेकरार में दिखायी दीं। दोनों में उनकी भूमिका अहम थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं, जिन्होंने वक्त के साथ खुद को निखारा है। अभिनय ही नहीं, बल्कि अपनी फिजिकल एपीयरेंस में भी काफी सुधार किया है। सहर बाम्बा ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ पल पल दिल के पास फिल्म से डेब्यू किया था। सहर का अंदाज अब बिल्कुल बदल गया है।
पल पल दिल के पास फ्लॉप रही और सहर के डेब्यू पर किसी का ध्यान नहीं गया। इसके बाद सहर अभिनय की दुनिया में लगातार सक्रिय हैं और वेब सीरीज में आ रही हैं। मगर, पिछले कुछ दिनों से सहर अचानक चर्चा में आ गयी हैं और इसकी वजह है उनके हॉट फोटोशूट। सहर इन तस्वीरों में इतनी हॉट दिख रही हैं कि फैंस भी हैरान हैं, आखिर हुआ क्या है। कई फैंस ने तस्वीरों पर फायर इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दी है।
View this post on Instagram
सहर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से लगातार तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं, जिनमें उन्होंने रिवीलिंग ड्रेसेज पहने हुए हैं। सहर की तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही हैं। उन्होंने जो लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं, उनमें ब्लैक कलर के ओपन गाउन पहना है और काफी ग्लैमरस दिख रही हैं।
द एम्पायर और दिल बेकरार वेब सीरीज में आयीं नजर
पल पल दिल के पास 2019 में रिलीज हुई थी। सहर के अभिनय करियर की बात करें तो डेब्यू के बाद वो डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द एम्पायर में नजर आयीं। इस हिस्टोरिकल सीरीज में सहर ने बाबर की तीसरी पत्नी महम बेगम का किरदार निभाया था।
View this post on Instagram
सहर ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज दिल बेकरार में मुख्य किरदार निभाया था। अस्सी के दौर में सेट इस सीरीज में राज बब्बर, पूनम ढिल्लों और पद्मिनी कोल्हापुरे भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थीं। सहर राज बब्बर की बेटी और न्यूज रीडर के रोल में थीं। उनकी पेयरिंग अक्षय ओबेरॉय के साथ थी।
View this post on Instagram
इमरान हाशमी के साथ किया सिंगल
सहर इमरान हाशमी के साथ इश्क नहीं करते सिंगल में भी नजर आ चुकी हैं। इस गाने को बी प्राक ने आवाज दी थी। शुरुआती संघर्ष के बाद सहर धीरे-धीरे अपनी जड़ें जमा रही हैं।
View this post on Instagram
पल पल दिल के पास की असफलता के बाद सहर को काफी संघर्ष करना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।