Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sabr E Dil Toote Song Out: विजय और सामंथा की फिल्म कुशी का सैड सॉन्ग 'सबर ए दिल टूटे' हुआ रिलीज

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 04:05 PM (IST)

    Sabr E Dil Toote Song Out विजय देवरकोंडा ( Vijay Deverakonda ) और सामंथा रुथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu ) की रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुशी ( Kushi ) का नया गाना रिलीज हो चुका है। इस गाने को विशाल मिश्रा और गायत्री अशोकन ने अपनी आवाज में गाया है। इस गाने के बोल रकीब आलम ने लिखे हैं।

    Hero Image
    Sabar e Dil Toote, Vijay Deverakonda and Samantha Ruth Prabhu

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sabr E Dil Toote Song Out: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)  की रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुशी (Kushi) का और नया गाना रिलीज हो चुका है। इससे पहले इस फिल्म के 'तू मेरी रोजा', 'अराध्या' और 'कुशी द टाइटल सॉन्ग' रिलीज हुए थे। वहीं अब 'सबर ए दिल टूटे' (Sabr E Dil Toote) गाना भी रिलीज हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबर ए दिल टूटे' गाना रिलीज

    फिल्म कुशी (Kushi) का ये चौथा गाना है, जिसे दशक भी काफी प्यार दे रहे हैं। "सबर ए दिल टूटे"  (Sabr E Dil Toote) गाना एक इमोशनल गाना है, जिसे जाने-माने सिंगर  विशाल मिश्रा और गायत्री अशोकन ने अपनी आवाज में गाया है। इस गाने के बोल रकीब आलम ने लिखे हैं। संगीत हेशम अब्दुल वहाब द्वारा बुना गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

    क्या है फिल्म की कहानी

    शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित 'कुशी' की कहानी बेहद यूनिक लव स्टोरी पर बनी है। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक आर्मी ऑफिसर बने हैं और सामंथा कश्मीरी पंडित का किरदार में नजर आ रही है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो सामंथा रुथ प्रभु के पास 'कुशी' के अलावा वेब सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' भी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

    रुसो ब्रदर्स की सीरीज 'सिटाडेल इंडिया' में वह वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। तो वहीं विजय जल्द 'वीडी 12' (VF 12) में नजर आएंगे। ये फिल्म 1 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।