Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुब्रा सैत को यूज़र ने दी देश छोड़ने की नसीहत, एक्ट्रेस ने लिखा, 'नहीं अभी लॉकडाउन है'

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 20 May 2020 10:44 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। कुब्रा किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती है।

    कुब्रा सैत को यूज़र ने दी देश छोड़ने की नसीहत, एक्ट्रेस ने लिखा, 'नहीं अभी लॉकडाउन है'

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस कुब्रा सैत दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। कुब्रा किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती है। कुब्रा ट्विटर का काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सरकार पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। जिसके बाद एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन कुब्रा ने उसे मज़ेदार जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुब्रा ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ‘उन्होंने वादा किया था हमे इसकी जानकारी पहले दी जाएगी। लेकिन वो तो अभी भी गाइडलाइन्स ही तैयार कर रहे हैं। ये परीक्षा से एक रात पहले पूरी पढ़ाई करने जैसा है’। कुब्रा के ट्वीट पर कमेंट कर लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। किसी ने कहा, 'ये कोई वेब सीरीज़ या बॉलीवुड फिल्म नहीं है। हर फैसला बहुत सोच समझकर लेना होता है'। तो किसी ने उनके ह्यूमर की तारीफ की। लेकिन इन सबके बीच एक यूज़र ने तो उन्हें देश छोड़ने की ही नसीहत दे डाली।

    कुब्रा ने यूज़र के कमेंट पर भड़कने की बयाज आराम से मज़ेदार जवाब दिया। यूजर ने कुब्रा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘देश क्यों नहीं छोड़ देतीं?’। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘कोई भी नहीं जा सकता, लॉकडाउन चल रहा है, कुछ भी’। कुब्रा के ट्वीट पर टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी रिप्लाई किया है। एक्टर ने लिखा, ‘Hahah savage’।

    आपको बता दें कि कुब्रा सैत हाल ही में वूट पर रिलीज हुई वेब सीरीज illegal में नजर आईं हैं। इस सीरीज़ में उनके काम की काफी तारीफ हो रही है। इससे पहले 'सेक्रेड गेम्स' में उनका कूकू किरदार काफी फेमस हुआ था। इस किरदार की वजह से वो इतनी फेमस हुई थीं कि लोग उन्हें अब भी कूकू के नाम से ही जानते हैं।