Tamil Rockers ने लीक किए Sacred Games 2 के सारे एपिसोड
सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मोस्ट अवेटिंग वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ रिलीज हो चुकी है। नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को इस सीरीज को रिलीज किया गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मोस्ट अवेटिंग वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ रिलीज हो चुकी है। नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को इस सीरीज को रिलीज किया गया है। ‘सेक्रैड गेम्स’ सीजन के जबरदस्त हिट होने के बाद दर्शकों को सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन रिलीज होने के इस पर मिला जुला रिस्पॉन्स सामने आ रहा है।
इसी बीच ‘सेक्रेड गेम्स’ की स्टार कास्ट के लिए एक और बुरी खबर है। रिलीज होने के कुछ देर बाद ही तमिल रॉकर्स ने इसके 8 एपिसोड लीक कर दिए हैं। खबरों की मानें तो सीरीज लीक होने के बाद लोग इसे एचडी प्रिंट में डाउनलोड कर के देख रहे हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स ने कोई मूवी लीक की हो। इससे पहले तमिल रॉकर्स कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म लीक कर चुके हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
The video could have been longer but Malcolm cut it short. #SacredGames2
लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इस मोस्ट अवेटेड सीरीज पर 100 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए हैं। इतना ही नहीं यह भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली ऑनलाइन सीरीज में से एक है। लेकिन सीजन 1 को देखने के बाद लोगों में इसे लेकर जो पागलपन था वो सीजन 2 के लिए थोड़ा कम देखने को मिल रहा है। इस सीजन को लेकर लोगों का मिलाजुाल रिस्पॉन्स आ रहा है। कुछ के ये काफी पसंद आ रहा है और कुछ लोग इसे सीजन 1 से बेकार बता रहे हैं।
GoT fan to those who are getting disappointed by #SacredGamesS2 end: pic.twitter.com/urKqw4GqGd
— Sarita Manvatkar (@SaritaManvatkar) August 16, 2019
GoT fan to those who are getting disappointed by #SacredGamesS2 end: pic.twitter.com/urKqw4GqGd
— Sarita Manvatkar (@SaritaManvatkar) August 16, 2019
Everyone is giving bad reviews on #SacredGamesS2
— Aishthetic🇮🇳 (@_Aishthetic_) August 16, 2019
Le director : pic.twitter.com/LSYqhxqzEi
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।