Sabha Ali Khan ने शेयर की दादा इफ्तिखार अली और दादी साजिदा सुल्तान अनदेखी तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान फिल्मी लाइम लाइट से काफी दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार और पैतृक घर पटौदी पैलेस की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान फिल्मी लाइम लाइट से काफी दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार और पैतृक घर पटौदी पैलेस की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उनकी ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है।
सबा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पटौदी परिवार के कुछ सदस्यों की अनदेखी तस्वीरें नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में दादा-दादी इफ्तिखार अली खान पटौदी और साजिदा सुल्तान की तस्वीर दिखा रही है। इसके बाद वीडियो में उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी और माँ शर्मिला टैगोर की तस्वीरें नजर आ रही हैं।
सबा की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अतीत... किमती है। मेरे दादा-दादी। मेरे माता पिता वंश, कक्षा, संस्कृति। इस परिवार का हिस्सा होने के लिए धन्य हैं। बचपन में दिए गए मूल्य.. जीवन भर चले। ये मायने रखता है।’
इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सारा अली खान के बचपन का एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो में सारा पिंक कलर के रेशमी सूट के साथ ब्लू कलर का दुपट्टा डाले हुए नजर आ रही हैं। साथ ही वो अपने फैंस से उन्हें पहचान ने के लिए भी बोल रही हैं। फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘आई वंडर.... ये कौन है? (बहुत आसान है), मैंने क्लिक किया है।’
आपको बात दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर किया है। वो अक्सर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पटौदी पैलेस और परिवार के साथ की पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इससे पहले भी वो कई बार अपने परिवार और परिवार के सभी सदस्यों की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जानकारी के अनुसार सबा पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं और वो इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की अक्सर पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।