Saawan Kumar Tak Death: मीना कुमारी की आखिरी फिल्म का सावन कुमार टाक ने किया था निर्देशन

नई दिल्ली, जेएनएन।Saawan Kumar Tak Death: 86 साल के निर्देशक निर्माता सावन कुमार टाक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सावन कुमार टाक की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं। सावन कुमार टाक ने अपने पूरे करियर में बड़े-बड़े स्टार्स से लेकर न्यू कमर्स तक के साथ काम किया। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'नौनिहाल' से की थी, जिसमें एक्टर संजीव कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। लेकिन इसी के साथ उन्होंने मीना कुमारी की आखिरी फिल्म का भी निर्देशन किया।
मीना कुमारी की आखिरी फिल्म के निर्देशक थे सावन कुमार टाक
निर्माता- निर्देशक सावन कुमार टाक ने दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी के साथ 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'गोमती के किनारे' में काम किया था। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ सावन कुमार टाक ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था। यह फिल्म 22 नवंबर 1972 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म से सात महीने पहले ही 31 मार्च 1972 में 38 साल की कम उम्र में ही मीना कुमारी का निधन हो गया था। मीना कुमारी के निधन के बाद इस फिल्म को जब थिएटर में रिलीज किया गया तो क्रेडिट में मीना जी लिखा गया।
सावन 2 पर कर रहे थे काम
सावन कुमार टाक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1967 में रिलीज हुई फिल्म संजीव कुमार की फिल्म 'नौनिहाल' से की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी बहन से 25 हजार रुपए लिए थे और इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन सावन कुमार टाक का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छा गया इस फिल्म के बाद उन्होंने गोमती के किनारे, हवस, अब क्या होगा, साजन बिना सुहागन, लैला, प्यार की जीत, सनम बेवफा और सावन जैसी फिल्में बनाई। हालांकि 2006 के बाद सावन टाक की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि वह 'सावन' 2 पर काम कर रहे थे।
May u rest in peace my dear Sawaan ji. Have always loved n respected u. pic.twitter.com/SH3BhYxco8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 25, 2022
सलमान खान ने दी सावन कुमार टाक को श्रद्धांजलि
सलमान खान को जैसे ही अपनी फिल्म 'सनम बेवफा' के निर्देशक सावन कुमार टाक के निधन की खबर मिली, तो उन्होंने तुरंत ही सोशल मीडिया पर ट्वीट करके शोक व्यक्त किया। सलमान खान के लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शान्ति दे मेरे प्यारे सावन जी। मेरे दिल में आपके लिए हमेशा प्यार और सम्मान रहेगा'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।