Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saand Ki Aankh: भैंस के साथ खेल रही थीं तापसी पन्नू... फिर ऐसा हुआ कि भागना पड़ा, देखें PICS

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 11:38 AM (IST)

    Saand Ki Aankh Trailer सांड की आंख का ट्रेलर दोपहर में रिलीज होने वाला है। इससे पहले तापसी पन्नू ने भैंस के साथ खेलने वाली तस्वीरें शेयर की है। (फोटो- Taapsee Pannu Instagram)

    Saand Ki Aankh: भैंस के साथ खेल रही थीं तापसी पन्नू... फिर ऐसा हुआ कि भागना पड़ा, देखें PICS

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। वहीं फिलम की टीम शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त है। इसी बीच फिल्म की हीरोइन तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो भैंस के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन उस वक्त कुछ ऐसा होता है कि तापसी को वहां से भागना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्रान पर शेयर की गई तस्वीरों में दिख रहा है कि तापसी पन्नू भैंस से खेलने के लिए उसके पास जाती है, लेकिन उन्हें वहां से भागना पड़ता है। उन्होंने एक साथ कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनकी पूरी एक्टिविटी समझ आ रही है। तस्वीरों में दिख रहा है तापसी जब भैंस बैठी होती है तब तापसी उसके साथ खेल रही होती हैं, लेकिन जैसे ही भैंस खड़ी होती है तो तापसी भागने लगती हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    When YOU are in a playful mood but the same does not apply to the one you wanna play with! #RunForLife #SaandKiAankh

    A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'जब आप खेलने के मूड में हों मगर आप ऐसा ना कर पा रहें हों क्योंकि दूसरा आपके साथ नहीं खेलना चाहता है'। इसके बाद उनके फैंस उनके इस क्यूट हरकत की तारीफ कर रहे हैं और उनके लुक की भी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि सोमवार को दोपहर में फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया जाएगा, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Trailer out today at 2pm! Let’s begin the celebration already !!! #SaandKiAankh @bhumipednekar @itsvineetsingh #PrakashJha @tusharhiranandani @anuragkashyap10 @sarkarshibasish @nidhiparmarhira @reliance.entertainment @shooterdadiofficial @shooterdadi @zeemusiccompany @shaadrandhawa @kamalgianchandani @pvrpictures

    A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Daadiyo ki sawaari nikal chuki hai.... I shall see u at the trailer launch... if not live , will see u virtually live here. #SaandKiAankh

    A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

    इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है और फिल्म दो शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित हैं। उन्होंने 60 साल की उम्र में शूटिंग शुरू की थी और कई अवॉर्ड जीते थे। फिल्म में तापसी पन्नू प्रकाश तोमर और भूमि पेडनेकर चंद्रो तोमर की भूमिका अदा करेंगी। फिल्म दिवाली के वक्त रिलीज होगी और उसके बाद तापसू की फिल्म थप्पड़ आने वाली है।