Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohan Kapur Death Hoax: 'सांप-सीढ़ी' वाले मोहन कपूर ने बताया, सोशल मीडिया में क्यों उड़ी उनकी मौत की अफ़वाह

    मोहन कपूर ने टीवी और फ़िल्मों में काफ़ी काम किया है और इन दिनों वेब सीरीज़ में भी नज़र आ रहे हैं। पिछले साल डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ होस्टेजेज के दूसरे सीज़न में मोहन कपूर नज़र आये थे।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 08 Feb 2021 09:50 PM (IST)
    Hero Image
    Mohar Kapur is mostly known for Saanp Seedhi. Photo- instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में सेलेब्रिटीज़ को लेकर अक्सर मौत की अफ़वाहें उड़ जाती हैं। ख़ासकर, सोशल मीडिया के दौर में ऐसी अफ़वाहों को पर लग जाते हैं और देखते ही देखते झूठी ख़बरें यह जगह फैल जाती हैं। टीवी और फ़िल्मों के एक्टर मोहन कपूर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में मोहन कपूर को लेकर यह अफ़वाहें उड़ाई जाने लगीं कि उनकी डेथ हो गयी है, जिसका एक्टर ने सोशल मीडिया के ज़रिए ही खंडन किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहन ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा- मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं सुरक्षित और ठीक हूं। हाल ही में मेरे नाम वाले एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जो कि बेहद दुखद है। मैं उनके परिवार और करीबियों के लिए दुआ करता हूं कि वे इस दुख को सहन कर सकें। मैं मृतक की शांति के लिए भी प्रार्थना करता हूं। एक और ट्वीट में मोहन ने लिखा- मेरी कुशलता के लिए आप सभी की चिंताओं का शुक्रिया। सुरक्षित रहिए और ठीक रहिए। दरअसल, गुजरे वीकेंड पर एक अख़बार ने टीवी एक्टर की मौत की ख़बर में भूल से मोहन कपूर की फोटो लगा दी, जिसके उनके निधन की अफ़वाहें उड़ने लगी थीं। 

    मोहन कपूर ने टीवी और फ़िल्मों में काफ़ी काम किया है और इन दिनों वेब सीरीज़ में भी नज़र आ रहे हैं। पिछले साल डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ होस्टेजेज के दूसरे सीज़न में मोहन कपूर नज़र आये थे। इसके अलावा ज़ी5 पर आयी फ़िल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल में भी मोहन कपूर ने रोल निभाया था। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई आलिया भट्ट की फ़िल्म सड़क 2 में भी मोहन कपूर थे। मोहन कपूर अपने आइकॉनिक शो सांप सीढ़ी की मेजबानी के लिए आज भी याद किये जाते हैं। मोहन कपूर एक बेतरीन वॉइसओवर आर्टिस्ट भी हैं और एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स एंडगेम समेत हॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्मों के लिए हिंदी की डबिंग कर चुके हैं।