Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saaho Box Office Worldwide Collection: Prabhas का जलवा कायम, 3 दिन में कमाए 294 करोड़!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 08:20 PM (IST)

    Saaho Box Office Worldwide Collection Day 3 Prabhas की पिछली फिल्म Bahubali 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे विश्व भर में 1700 करोड़ से अधिक का व्यापार किया थाl

    Saaho Box Office Worldwide Collection: Prabhas का जलवा कायम, 3 दिन में कमाए 294 करोड़!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म साहो (Saaho) शुक्रवार को रिलीज हुईl इस फिल्म ने अपने रिलीज के 3 दिन में 294 करोड रुपए पूरे विश्वभर में कमाए हैंl इस फिल्म की समीक्षकों ने नकारात्मक समीक्षा की थी और इसे खराब फिल्म बताया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बावजूद प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई कीर्तिमान स्थापित कर रही है और कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही हैl

    गौरतलब है कि इसके पीछे प्रभास की लोकप्रियता का भी बहुत बड़ा हाथ हैl उनकी पिछली फिल्म बाहुबली 2 (Bahubali 2) ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे विश्व भर में 1700 करोड़ से अधिक का व्यापार किया थाl वहीं अब साहो 3 दिन में 294 करोड रुपए कमा चुकी हैl फिल्म की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि सोमवार को अपनी लागत का कुल पैसा बॉक्स ऑफिस पर कमा लेगीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    New symphony from Saaho with romance and lots more is out now. Hope you all like it! #Saaho #SaahoOnAugust30 @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial @bhushankumar @tseries.official @officialsaahomovie

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर की भी अहम भूमिका हैl साहो चार भाषाओं में रिलीज की गई हैl इस फिल्म का निर्देशन सुजीत में किया हैl यह फिल्म अंडरवर्ल्ड पर आधारित फिल्म हैl फिल्में प्रभास के दो कैरेक्टर नजर आते हैंl पहले वह पुलिस और बाद में चोर की भूमिका में हैंl

    यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Kartik Aaryan की रुमर्ड गर्लफ्रेंड Sara Ali Khan ने भी दी लोगों को ऐसे बधाई

    इस फिल्म की लागत 350 करोड़ रुपए हैl सभी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थेl सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई साहो ने रविवार को 29.48 करोड़ रुपए की कमाई की है और यह फिल्म 3 दिन में 79.08 करोड़ का व्यापार हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी हैंl 

    फोटो क्रेडिट - UV Creations twitter