Saaho Box Office Collection : प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म की बंपर कमाई जारी, कमाए इतने करोड़
Saaho Box Office Collection प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ को रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी बंपर कमाई कर रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। 30 अगस्त को रिलीज हुई 'साहो' चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है। फिल्म ने हिंदी भाषा में अबतक 150 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। चौथे हफ्ते में भी फिल्म की धमाकेदार कमाई जारी है।
फिल्म रिलीज होने के बाद इसे लेकर फिल्म समीक्षकों और लोगों का रिव्यू कुछ खास नहीं आया था। 'बाहुबली' में प्रभास ने लोगों को इतना इम्प्रेस किया था कि उसके सामने लोगों को 'साहो' फीकी नजर आ रही थी। इसके बावजूद फिल्म ने पर्दे पर अच्छी कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
#Saaho Hindi crosses ₹ 150 Cr mark at the All-India Box office..
All-India Nett after the 3rd weekend - ₹ 153 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 16, 2019
वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म 424 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था।
From Unstoppable to now Unbeatable!!! #SAAHO has set the BO on fire!🔥
— UV Creations (@UV_Creations) September 13, 2019
Collects 424Cr+ in 2 weeks worldwide 💥💥💥
Book tickets here : https://t.co/3g8zydBuXu" rel="nofollow #SaahoInCinemas pic.twitter.com/yyMcW1HPH5
आपको बता दें कि 350 करोड़ के बजट में बनी 'साहो' ने 130 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी, जबकि दो दिनों में फ़िल्म ने 205 करोड़ का ग्रॉस कर लिया था। सुजीत निर्देशित 'साहो' हाई ओक्टेन एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे बनाने में लगभग 350 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं। फ़िल्म में प्रभास और श्रद्धा के साथ नील नितिन मुकेश, चंकी पांडेय, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी ने भी अहम भूमिकाएं निभायी हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 'साहो' के अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ककेक्शन कर रही है। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। दर्शकों को 'छिछोरे' काफी पसंद आ रही हैं। फिल्म ने अब तक 98.08 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
#Chhichhore is a BO champ... Inches closer to ₹ 💯 cr mark... Maintains a strong grip on [second] Mon... This one’s not going to slow down soon... [Week 2] Fri 5.34 cr, Sat 9.42 cr, Sun 10.47 cr, Mon 4.02 cr. Total: ₹ 98.08 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2019
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।