Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saaho Box Office Collection : प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म की बंपर कमाई जारी, कमाए इतने करोड़

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 17 Sep 2019 01:25 PM (IST)

    Saaho Box Office Collection प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ को रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी बंपर कमाई कर रही है।

    Saaho Box Office Collection : प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म की बंपर कमाई जारी, कमाए इतने करोड़

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। 30 अगस्त को रिलीज हुई 'साहो' चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है। फिल्म ने हिंदी भाषा में अबतक 150 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। चौथे हफ्ते में भी फिल्म की धमाकेदार कमाई जारी है।

    फिल्म रिलीज होने के बाद इसे लेकर फिल्म समीक्षकों और लोगों का रिव्यू कुछ खास नहीं आया था। 'बाहुबली' में प्रभास ने लोगों को इतना इम्प्रेस किया था कि उसके सामने लोगों को 'साहो' फीकी नजर आ रही थी। इसके बावजूद फिल्म ने पर्दे पर अच्छी कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म 424 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था।

    आपको बता दें कि 350 करोड़ के बजट में बनी 'साहो' ने 130 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग की थी, जबकि दो दिनों में फ़िल्म ने 205 करोड़ का ग्रॉस कर लिया था। सुजीत निर्देशित 'साहो' हाई ओक्टेन एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे बनाने में लगभग 350 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं। फ़िल्म में प्रभास और श्रद्धा के साथ नील नितिन मुकेश, चंकी पांडेय, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी ने भी अहम भूमिकाएं निभायी हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    To my beloved fans and audience, Thank you for all your unconditional love for #Saaho. This film is what it is because of the sheer appreciation and incredible response you all have given. Lots of love to you all! @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial @bhushankumar @tseries.official @officialsaahomovie @quarter.land

    A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

    आपको बता दें कि 'साहो' के अलावा श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ककेक्शन कर रही है। इस फिल्म में श्रद्धा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। दर्शकों को 'छिछोरे' काफी पसंद आ रही हैं। फिल्म ने अब तक 98.08 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।