Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhichhore Actress Shraddha Kapoor : मासूम माया के पीछे पड़े हैं छिछोरे, नया प्रोमो वीडियो जारी

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2019 01:37 PM (IST)

    Chhichhore Actress Shraddha Kapoor ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    Chhichhore Actress Shraddha Kapoor : मासूम माया के पीछे पड़े हैं छिछोरे, नया प्रोमो वीडियो जारी

    नई दिल्ली, जेएनएनएन। Chhichhore Actress Shraddha Kapoor ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में श्रद्धा कपूर के किरदार माया की कहानी की झलक दिखाई देती है। माया कॉलेज में आती है और उसके पीछे कई लड़के (मतलब छिछोरे) पड़ जाते हैं। वह कॉलेज की ड्रीम गर्ल  है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो के साथ श्रद्धा ने कैप्शन लिखा है, किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की। माया की नगरी में आपका स्वागत है। दो घंटे में ही इस वीडियो को 2.17 लाख लाइक मिल गए हैं। पर किसी के हाथ ना आने वाली ये लड़की, किसी के हाथ आती है या नहीं। इसका जवाब तो फिल्म देखने पर ही मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म के मेयर एक-एक किरदार का अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। दो दिन पहले ही श्रद्धा कपूर ने सुशांत सिंह के किरदार का प्रोमो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला था। साथ में कैप्शन लिखा था, थोडा सा हीरो टाइप का, थोडा सा स्वीट टाइप का पर अनी था पूरा छिछोरे टाइप का! # छिछोरे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kisi ke haath na aayegi yeh ladki! Maya ke nagari me aapka swagat hai! #Chhichhore . . #SajidNadiadwala @niteshtiwari22 @sushantsinghrajput @fukravarun @tahirrajbhasin @naveen.polishetty @tushar.pandey @saharshkumarshukla @_prat @foxstarhindi @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala

    A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

    6 सितंबर यानी कल रिलीज होगी फिल्म
    सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। यह कॉमिडी फिल्म कॉलेज के एक स्टूडेंट ग्रुप की हॉस्टल लाइफ के आसपास घूमती है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Thoda sa hero type ka, thoda sa sweet type ka par Anni tha pura Chhichhora type ka! #Chhichhore . . #SajidNadiadwala @niteshtiwari22 @sushantsinghrajput @fukravarun @tahirrajbhasin @naveen.polishetty @tushar.pandey @saharshkumarshukla @_prat @foxstarhindi @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala

    A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

    दंगल वाले डायरेक्टर नितेश 
    छिछोरे के डायरेक्टर दंगल का निर्देशन कर चुके नितेश तिवारी हैं। वहीं फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के अलावा वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर,तुषार पांडे और नलनीश नील की भी भूमिकाएं हैं।  

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    कल रात #छिछोरे की स्पेशल स्क्रीनिंग पे अपने प्रिय मित्र, बड़े भाई, धांसू Director और favourite गुरू (4 in 👆🏻) @niteshtiwari22 जी के साथ | Happy टीचर्स डे sir :) ✍🏻❤️🍻 Aur आप सबको bhi :) 👍❤️😎

    A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on