Russia-Ukraine War: यूक्रेन छोड़ रहे शरणार्थियों का सपोर्ट करने पर बुरी फंसी प्रियंका चोपड़ा, लोगों ने ट्रोल करते हुए याद दिलाए कश्मीरी पंडित
यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में लाखों लोग पलायन कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड और हॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पलायन कर रहे लोगों का सपोर्ट किया। हालांकि उन्हें सपोर्ट करने पर लोग ट्रोल कर रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बीती फरवरी से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी हैं। फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, जिसके बाद इन दोनों देशों के बीच जंग शुरू हो गई हैं। वहीं, इस लड़ाई में यूक्रेन से लोगों का पलायन जारी है। अब तक लाखों लोग यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी मुल्क में चले गए हैं। यूक्रेन और रूस की इस जंग में दुनियाभर के देशों की नजर बनी हुई है। इस पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया देकर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बुरी तरह से फंस गई हैं।
यूक्रेन और रूस के जंग के मुद्दे पर बोलने पर प्रियंका चोपड़ा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा यूक्रेन छोड़कर जा रहे शरणार्थियों के लिए आवाज उठा रही हैं और दुनियाभर के नेताओं से उनकी मदद करने की अपील कर रही हैं, जिसके बाद प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल किया जा रहा है।
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा कहती हैं, 'वर्ल्ड लीडर्स, मैं आपसे सीधे अपील करना चाहती हूं, जो वकील और एक्टिविस्ट पूर्वी यूरोप में यूक्रेन से आए शरणार्थियों की मदद कर रहे हैं। आप उनकी मदद के लिए आगे आएं। हम चाहते हैं कि आप यूक्रेन से आए लोगों की हर तरीके से मदद करें। हर रोज दो मिलियन बच्चे अपने आसपास के देश में डरकर भाग रहे हैं। खुद के लिए एक सुरक्षित जगह ढूंढ रहे हैं'।
World leaders, we need you to stand up for refugees around the WORLD to ensure that they get the support they need now.
We can’t just stand by and watch. it’s gone on too long! pic.twitter.com/dLYeDnhb5Z
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 9, 2022
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'यूक्रेन के अंदर 2.5 मिलियन बच्चे खो गए हैं, जो कि अपने आप में बहुत बड़ा नंबर है। यह नंबर लगातार बढ़ता जा रहा है। जवान लोग बहुत ज्यादा ट्रामा झेल रहे हैं। ऐसी चीजें होती देख रहे हैं जो शायद उनके दिमाग में हमेशा के लिए भर जाएं। उनकी हालत पहले जैसी नहीं होगी। उन्होंने जो कुछ भी अपनी आंखों के सामने होता देखा है, वह काफी परेशान करने वाला है। मैं ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया के लीडर्स से अपील करूंगी कि अगर मिलते हैं तो इसपर जरूर बात करिएगा कि आप इन लोगों के सपोर्ट के लिए कितना फंड इकट्ठा कर सकते हैं'।
प्रियंका चोपड़ा वीडियो के आखिरी में कहा, 'क्या आप इन शरणार्थियों के लिए खड़े होंगे. जितने भी लोग इस वीडियो को देख रहे हैं, वह इसे जरूर पोस्ट करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें, जिससे हमारे लीडर्स को पता चले कि हमें एकजुट होकर एक-दूसरे के लिए खड़े होना है और उनकी मदद करनी है. अभी तक का यह सबसे बड़ा शरणार्थी क्राइसिस हमने देखा है।' प्रियंका चोपड़ा के इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल किया है।
Hey @priyankachopra
Thanks for taking a Stand for Refugees!
Can You Please also request the World Leaders to take a Stand on What happened in Kashmir in 1990 & What just happened in Rajasthan during Hindu New Year ?
They are & were forced to be Refugees in their Own Country.
— Mayank Sachde 🇮🇳 (@MemeByMak) April 9, 2022
दीदी
आपको कोई फ़ोर्स कर रहा क्या ये बोलने को ? या US से निकाल देंगे अगर सपोर्ट नहीं किया तो ??
Well whatever the reason may be. It’s good to support the refugees. Also, being an Indian by birth at least, support Kashmiri Pandits and feel their pain. Hindus killed in Rajasthan
— Rishab Surana 🇮🇳 (@ClashWithXerex) April 9, 2022
Rishab Surana नाम के यूजर ने प्रियंका चोपड़ा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'दीदी, आपको कोई फोर्स कर रहा क्या ये बोलने को ? या यूएस से निकाल देंगे अगर सपोर्ट नहीं किया तो ?? खैर वजह जो भी हो। शरणार्थियों का समर्थन करना अच्छा है। साथ ही, जन्म से भारतीय होने के नाते, कम से कम कश्मीरी पंडितों का समर्थन करें और उनके दर्द को महसूस करें।'
Wish you were honest and unbiased enough to highlight the plight of #KashmiriPandits as well who are #refugee in their own country since last 30 years.
— LeoBleeD (@BleedLeo5) April 9, 2022
Nice script you reading though!!
Try to speak about Bengal violence and Kashmir hindu genocide.
Oh!! I forgot that won't bring fame and money.
Chal be aage Nikal 🐷
— Dr Lisa S (@LizSaxena) April 9, 2022
You’re a daughter of the soil be part of a lineage that kept its cultural and spiritual traditions intact. Never succumb to the foreigner’s way of life but continue the authentically Indian one. Stay proud of your Indian identity rooted in Dharma. Be the voice for India.
— Indian Brotherhood (@indicbrother) April 10, 2022
Mayank Sachde ने लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा शरणार्थियों के खड़े होने के लिए शुक्रिया ! क्या आप विश्व के नेताओं से भी अनुरोध कर सकती हैं कि 1990 में कश्मीर में क्या हुआ और हिंदू नव वर्ष के दौरान राजस्थान में क्या हुआ? वे अपने ही देश में शरणार्थी हैं और मजबूर हैं।' Debaprasad Samal ने लिखा, 'अभी तक कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं, अंधी हो क्या।' LeoBleeD लिखते हैं, 'काश आप ईमानदार और निष्पक्ष होती और कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को भी उजागर करते जो पिछले 30 वर्षों से अपने ही देश में शरणार्थी हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।